कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने दी हरी झंडी, बिहार भेजी नैनो यूरिया की पहली खेप

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 7:50 PM IST
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के किसानों के लिए नैनो यूरिया की पहली खेप कलोल, गुजरात से रवाना की. जिसकी जानकारी इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने ट्वीट के जरिए दी.
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के किसानों के लिए नैनो यूरिया की पहली खेप कलोल, गुजरात से रवाना की

मुजफ्फरपुर. बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के किसानों के लिए नैनो यूरिया की पहली खेप कलोल, गुजरात से रवाना की. जिसकी जानकारी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड' यानी इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. उदय शंकर अवस्थी के साथ-साथ बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह और श्री प्रेमचंद मुंशी भी शामिल हुए.

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि आज कृषि मंत्री बिहार, श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह जी ने वर्चुअली झंडा दिखा कर बेतिया, बिहार के लिए इफको नैनो यूरिया की पहली खेप कलोल, गुजरात से रवाना की. बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह और श्री प्रेमचंद मुंशी निदेशक इफको भी कार्यक्रम में रहे. बता दें कि इफको नैनो यूरिया द्वारा यह दावा किया जाता है कि नैनो यूरिया के उपयोग से फसल उत्पादकता में सुधार होगा. जिसके चलते बिहार कृषि मंत्री ने भी बिहार के किसानों के लिए नैनो यूरिया की पहली खेप मंगाई.

सरकारी नौकरी की परीक्षा में आया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होंगे एग्जाम, जानें डिटेल्स

 

क्या है इफको नैनो यूरिया

इफको यानी ‘इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड’ का इफको नैनो यूरिया तरल एक नया और अनोखा उर्वरक है. कहा जाता है कि फसलों की उपज के साथ-साथ उनके पोषण की गुणवत्ता बढ़ाने में भी नैनो यूरिया लाभकारी साबित होता है. बता दें कि इसे दुनिया में पहली बार इफको द्वारा गुजरात के कलोल स्थित नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में इफको की पेटेंटेड तकनीक से विकसित किया गया है. इसके प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी हैं जिन्होंने 31 मई, 2021 को नई दिल्ली में हुई प्रतिनिधि महासभा के सदस्यों की 50वीं वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान इस उत्पाद को दुनिया के सामने पेश किया था।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें