बोचहां विधानसभा सीट: VIP और RJD में किसकी होगी जीत, जानें चुनावी समीकरण

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 11:12 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो ये सीट एनडीए की तरफ से वीआईपी के खाते में यह सीट गई है. वीआईपी ने यहां से मुसाफिर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं गठबंधन में आरजेडी का तरफ से रमई राम उम्मीदवार हैं
मुजफ्फरपुर के जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है

मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शुरू होने वाला है. मुजफ्फरपुर के जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर  शनिवार को मतदान होना है. यह सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा सीट पर 2015 में निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो ये सीट एनडीए की तरफ से वीआईपी के खाते में यह सीट गई है. वीआईपी ने यहां से मुसाफिर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं गठबंधन में आरजेडी का तरफ से रमई राम उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 14 बार चुनाव हुए है जिसमें जदयु ने सबसे ज्यादा 4 बार इस सीट को अपने नाम किया है.

गायघाट विधानसभा सीट: आखिरी चरण में RJD और JDU के बीच कड़ी टक्कर

इस सीट पर मुस्लिम, यादव, भूमिहार वोटरों की संख्या अधिक है. यह सभी जातियां अहम भूमिका में हैं. इस साल के विधानसभा चुनाव में 2.73 लाख वोटर वोट करेंगे जिसमें पुरुष मतदाता 1.44 लाख और 1.28 लाख महिलाएं मतदान में भाग लेंगी . तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होना है और 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. इससे पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार को रोक दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें