बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर की बरुराज विधानसभा क्षेत्र के चुल्हाई बिशुनपुर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गया है. इ्स बीच खबर आ रही है कि बरुराज विधानसभा क्षेत्र के चुल्हाई बिशुनपुर गांव के लोगों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर वोट का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों नहीं हुआ है इस कारण वे लोग मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिए है. बता दें कि इस सीट पर 729 वोटर है अभी तक एक भी वोट नहीं डाले गए है.
Muzaffarpur: Villagers of Chulhai Bishunpur in Baruraj assembly constituency boycott elections alleging lack of development in the area
— ANI (@ANI) November 3, 2020
There're 729 voters registered here. Not a single vote has been cast, so far, says an electoral officer at booth no.178#BiharElections2020 pic.twitter.com/JzENMw6JWJ
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 52 हजारी व चांदी 63 हजार के पार,आज का मंडी भाव
साहेबगंज विधानसभा सीट: RJD और NDA में टक्कर, जानें क्या है चुनावी मिजाज
पारु विधानसभा सीट: तीन बार आई है बीजेपी के हिस्से, महागठबंधन को रहना होगा तैयार
कांटी विधानसभा सीट: एक बार भी नहीं आई BJP के हिस्से, जानें क्या है चुनावी समीकरण