मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट: कांग्रेस और BJP आमने-सामने, जानें चुनावी माहौल
- बिहार की मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग तीसरे और आखिरी चरण में होनी है. इस विधानसभा सीट से बीजेपी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा और कांग्रेस से विजेन्द्र चौधरी चुनावी मैदान में हैं.

मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग शनिवार को होनी है. मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान होगा. मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस सीट पर कांग्रेस विजेन्द्र चौधरी को कैंडिडेट बनाया है और बीजेपी ने सुरेन्द्र कुमार शर्मा का एक बार फिर इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
2015 विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी के सुरेन्द्र कुमार शर्मा इस सीट पर जीते थे. तब उन्होंने जदयू उम्मीदवार विजेन्द्र चौधरी को हराया था. सुरेन्द्र कुमार शर्मा चार बार इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़े थे. इस बार दोनों पार्टियां साथ में चुनावी मैदान में हैं.
कुढ़नी विधानसभा सीट: क्या BJP के हिस्से में आएगी, जानें चुनावी मैदान का हाल
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1952 में हुआ था. तब शिव नंदा जीत दर्ज करके पहले विधायक बने थे. दूसरे चुनाव में 1957 सारण के महामाया प्रसाद चुनाव जीते थे और 1967 में तो वह पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बने थे. इस विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर 3 लाख 14 हजार वोटर्स हैं. जिसमें से 1 लाख 68 हजार पुरुष मतदाता हैं और 1 लाख 46 हजार महिला मतदाता हैं.
सकरा विधानसभा सीट: कांग्रेस और JDU के बीच कड़ी टक्कर, जानें समीकरण
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर मुस्लिम, राजपूत, भूमिहार वोटरों की संख्या अधिक है. इसके अलावा कुर्मी ब्राम्हण और रविदास भी चुनाव में काफी अहम भूमिका निभाते हैं. आपको बता दें कि 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग हैं और 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
अन्य खबरें
बोचहां विधानसभा सीट: VIP और RJD में किसकी होगी जीत, जानें चुनावी समीकरण
कुढ़नी विधानसभा सीट: क्या BJP के हिस्से में आएगी, जानें चुनावी मैदान का हाल
सकरा विधानसभा सीट: कांग्रेस और JDU के बीच कड़ी टक्कर, जानें समीकरण
BJP प्रत्याशी पर चुनाव में पैसा बांटने का आरोप, आयोग ने मारा छापा