LIVE: बिहार चुनाव का दूसरा चरण आज, मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर 41 फिसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गया है. इस चरण में कुल 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. कांटी, बरुराज, मीनापुर, पारु और साहेबगंज विधानसभा के लिए इस चरण में वोटिंग हो रहा है.
मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा पर 4 बजे तक मतदान
मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित है, इस कारण यहां पर 4 बजे तक ही मतदान होगा.
2 बजे तक 33.03% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 33.03% मतदान हुए.
41 फीसदी मतदान
मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर अब तक 41 फीसदी मतदान हुआ है. मीनापुर विधानसभा में 50.50,
कांटी विधानसभा में 33.56 , बरुराज विधानसभा में 40.52, पारु विधानसभा में 40.25, साहेबगंज विधानसभा में 43 फिसदी मतदान हुआ है.
चुल्हाई बिशुनपुर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया
Muzaffarpur: Villagers of Chulhai Bishunpur in Baruraj assembly constituency boycott elections alleging lack of development in the area
— ANI (@ANI) November 3, 2020
There're 729 voters registered here. Not a single vote has been cast, so far, says an electoral officer at booth no.178#BiharElections2020 pic.twitter.com/JzENMw6JWJ
बरुराज विधानसभा क्षेत्र के चुल्हाई बिशुनपुर गांव के लोगों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों नहीं हुआ है इस कारण वे लोग मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिए है. इस सीट पर 729 वोटर है अभी तक एक भी वोट नहीं डाले गए है.
11 बजे तक 26.52 फीसदी मतदान
मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर 11 बजे तक कुल 26.52 फीसदी मतदान हुआ. बरुराज सीट पर 27.32, मीनापुर सीट पर 32.80, काटी सीट पर 21.06, साहेबगंज सीट पर 32.10 और पारु सीट पर 20.20 फिसदी वोटिंग हुआ है.
मतदान केंद्रों पर न तो डस्टबिन की व्यवस्था और ना ही ग्लव्स की
कोरोना महामारी में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुछ मतदान केंद्रों पर डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है. इसकी शिकायत विभिन्न बूथों से आ रही है. साथ ही ग्लव्स की भी व्यवस्था इन जगहों पर वोटर के लिए नहीं की गई है.
सुबह 9 बजे तक 8.05 फिसदी मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे 8.05% मतदान हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।
EVM खराब के कारण दो घंटे लेट मतदान शुरू हुआ
प्रतापपुर स्तिथ बूथ संख्या 294 पर मतदान दो घंटे लेट शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि EVM खराब होने से इस बूथ पर मतदान देरी से हुआ.
6 मतदान केंद्रों पर EVM खराब की खबर
मुजफ्फरपुर की 5 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि 6 मतदान केंद्रों पर EVM खराब हो गया है. इस कारण यहां पर वोटिंग रोकी गई है.
सुबह 9 बजे तक 9 फिसदी से अधिक मतदान
मुजफ्फरपुर की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9 फिसदी से अधिक वोटिंग हो चुका है.
मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर अब तक 3 फिसदी मतदान
मुजफ्फरपुर की 5 विधानसभा सीटों पर 3 फिसदी वोटिंग अब तक हो चुका है.
डीप्टी सीएम सुशील मोदी ने की लोगों से मतदान की अपील
I appeal to the people to step out of their homes, cast their vote, maintain social distancing and keep wearing mask: Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi after casting his vote at polling booth no.49 at St Joseph High School in Rajendra Nagar, Patna #BiharElections pic.twitter.com/iTon66FQsO
— ANI (@ANI) November 3, 2020
बिहार के डीप्टी सीएम सुशील मोदी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मतदान की अपील की है. राजेंद्र नगर, पटना में वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #BiharElections pic.twitter.com/DHGcBgeVSE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
दूसरे चरण के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान पीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है.
मुजफ्फरपुर की 5 सीटों पर वोटिंग शुरू
मुजफ्फरपुर की 5 सीटों (कांटी, बरुराज, मीनापुर, पारु और साहेबगंज) के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मीनापुर, साहेबगंज और पारू नक्सल प्रभावित विधानसभा सीट है. यहां पर 4 बजे तक ही वोटिंग होगा.