बिहार बोर्ड एग्जाम 2021 की डेटशीट जारी, जानें कब से है 10वीं की परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Oct 2020, 9:31 AM IST
  • बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2021 की डेट जारी कर दी है. माध्यमिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. 10वीं बोर्ड एग्जाम को दो शिफ्टों में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.
बिहार बोर्ड एग्जाम 2021 की डेटशीट जारी, जानें कब से है 10वीं की परीक्षा

मुजफ्फरपुर. बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर और माध्यमिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2021 फरवरी में आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड की डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के शेड्यूल अनुसार 17 फरवरी को विज्ञान, 18 को गणित, 19 को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को मातृभाषा, 23 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा, 24 को एडिशनल सब्जेक्ट यानी ऐचछिक विषय की परीक्षा होगी.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है जिससे बच्चों में हड़बड़ाहट की स्थिति ना बनें. 

बिहार बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षा 2021 की डेट, जानें कब से हैं 12वीं के एग्जाम

बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 15 मिनट का कूल ऑफ समय भी देगा जिसमें परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को पढ़ और समझ सकें. हालांकि इन 15 मिनट में जवाब लिखने की अनुमति नहीं दी जाती है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए आंतरिक परीक्षाओं के लिए स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश भेज दिए गए हैं.  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें