मुजफ्फरपुर: बिहार किक्रेट टीम की घोषणा, 17 जनवरी से शुरू 3 मैचों की सीरीज

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 7:12 AM IST
  • कोलकाता के कल्याणी में 17 जनवरी को होने वाले तीन मैचों की सीरीज के लिए बिहार वुमेंस और मेन टीम टी-20 किक्रेट एकडेमी टीम की घोषणा कर दी गई है. वुमेंस टीम की कप्तानी शिवानी और मेंस टीम की कप्तानी विभांशु मोहन करेंगे.
मुजफ्फरपुर: बिहार किक्रेट टीम की घोषणा, 17 जनवरी से शुरू 3 मैचों की सीरीज

मुजफ्फरपुर.कोलकाता के कल्याणी में 17 जनवरी को होने वाले तीन मैचों की सीरीज के लिए बिहार वुमेंस और मेन टीम  टी-20 किक्रेट एकडेमी टीम की घोषणा कर दी गई है. वुमेंस टीम की कप्तानी शिवानी और मेंस टीम की कप्तानी विभांशु मोहन करेंगे. यह सब जानकारी एकडेमी के सचिव अविनाश नंदन प्रसाद ने दी है.

मेंस टीम में- विभांशु मोहन(कप्तान), आर्यन कुमार. रणदीप कुमार ठाकुर, सचिन जायसवाल, सिद्धार्थ ठाकुर, आशीष झा, आलोक कुमार, अभिषेक रंजन, रवि शर्मा, राजवीर श्रीवास्तव, अजीत कुमार यादव, आशुतोष यदुवंशी, नीतेश हर्षवर्द्धन, प्रिंस और आदित्य टीम में हैं. मंजीत यादव सह कोच मैनेजर है.

वुमेंस टीम- शिवानी कुमारी(कप्तान), स्नेहा सिंह, वैष्णवी भारती, कृति कुमारी, काजल कुमारी, आंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, साक्षी भारती, प्रिया कुमारी, आन्या राज, मुस्कान, प्रियंका रजक, ममता पटेल, खुशी सिंह और खुशबू कुमारी टीम में हैं. इसमें रवि कुमार मैनजर सह कोच है.

बता दें कि जिला सीनियर मेंस क्रिकेट लीग भी 16 जनवरी से मुजफ्फरपुर शहर के दो मैदानों में शुरू होगा. लीग के बाद सुपर 8 लीग खेले जाएंगे. अभी की चैम्पियन भारती क्लब को इस बार भी सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उदयशंकर शर्मा ने कहा कि एलएस मैदान में सुबह दस बजे उद्घाटन मैच होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें