मुजफ्फरपुर: पिछले साल हर दूसरे दिन एक मर्डर, लूटपाट, चोरी, रेप की घटनाएं हुईं कम
- मुजफ्फरपुर में साल 2020 में हर दूसरे दिन एक मर्डर की वारदात को अंजाम दिया जाता था. आईजी रेंज ने साल 2019 और 20 का तुलनात्मक अध्ययन जारी किया है.

मुजफ्फरपुर. साल 2020 में 2019 के मुकाबले तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में हत्या की अधिक घटनाएं हुईं. रेंज में हर दिन एक से ज्यादा मर्डर की वारदातें सामने आईं. मुजफ्फरपुर में हर दूसरे दिन हत्या की वारदात हुई. साल 2019 और 20 का तुलनात्मक अध्यन रेंज आईजी गणेश कुमार ने जारी किया है. लूटपाट, चोरी और बलात्कार की घटनाओं में कमी देखने को मिली है लेकिन हत्या के आंकड़े बढ़े हैं.
आईजी रेंज ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली के एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की है. जिसमें उन्होनें बताया कि 2019 की अपेक्षा 2020 में अपराध कम हुए हैं. आईजी ने इसी के साथ कहा कि कोशिश करनी है कि अपराधों में कमी आए. मामलों के निपटारे के को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए गए. आईजी ने हत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होनें सभी अधिकारियों को हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए कारगार कदम उठाने के आदेश दिए हैं.
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- गृह मंत्रालय रखकर भी अपराध कम नहीं कर पा रहे CM
वहीं पुलिस मुख्यालय ने भी आईजी के साथ अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की है. आईजी को भी मुख्यालय ने कई निर्देश दिए हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर में 2019 साल में हत्या के 158 मामले दर्ज किए गए थे और साल 2020 में 176 मामले दर्ज किए गए. डकैती के 2019 में 57 और 2020 में 16 मामले दर्ज हुए. बलात्कार के 74 मामले 2019 में और 39 मामले 2020 में दर्ज किए गए. अपहरण के 2019 में 712 और 2020 में 531 मामले सामने आए.
मुजफ्फरपुर: बदमाश निकले जनप्रतिनिधि की हत्या करने, पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे
अन्य खबरें
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- गृह मंत्रालय रखकर भी अपराध कम नहीं कर पा रहे CM
मुजफ्फरपुर: बदमाश निकले जनप्रतिनिधि की हत्या करने, पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे
मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव: उम्मीदवार कर रहे BJP से बात, अधिक मुखिया प्रत्याशी
EESL के भुगतान को लेकर नगर आयुक्त और मेयर आमने-सामने, 23 जनवरी तक देने है पैसे