बिहार में अजूबा: 6 फीट चौड़ी जमीन में बना 5 मंजिला मकान, लोग कहते हैं एफिल टावर

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 7:54 PM IST
  • दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बना 6 गज का मकान आपने देखा या उसके बारे में सुना होगा, इसी तरह बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक मकान है जो अपनी अजब तरह की बनाई के लिए मशहूर है. इस घर की खासियत है कि यह मात्र 6 फीट चौड़ा है उसके बावजूद पांच मंजिला बनाया गया है. स्थानीय लोग इस घर को एफिल टावर भी कहते हैं.
बिहार में अजूबा: 6 फीट चौड़ी जमीन में बना 5 मंजिला मकान, लोग कहते हैं एफिल टावर( photo- Social Media)

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सिविल इंजीनियर ने नायब और अजूबा घर बनाया है. सिविल इंजीनियर ने छह फूल की जमीन में पांच मंजिला मकान बनाया है. मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में सड़क किनारे बने पांच मजिला मकान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां से जो भी राहगीर गुजरता है वो मकान को देखे बिना आगे नहीं बढ़ता है. वहीं छह फिट जगह में बनी पांच मंजिला मकान को देखने पर लोग मजबूर हो जाते है. साथ ही कहते है कि यहां पर एफिल टावर बना दिया है.

मुजफ्फरपुर में बने इस पांच मंजिला मकान को सिविल इंजीनियर ने बनाया है. जिसमें ईमारत के आगे के हिस्से में सीढिया बनी हुई है. वहीं इसके दूसरे हिस्से में घर बना हुआ है. इस मकान की चौड़ाई छह फिट और लम्बाई 20 फिट है. जिसमें एक कमरे का फ्लैट और किचन से लेकर शौचालय बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस घर के मालिक संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा यह भूखंड खरीदा था. वहीं जमीन कि चौड़ाई कम होने पर लोगों ने उन्हें इसे बेचने की सलाह दी थी.

जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई ने रची मौत की साजिश, 9 जिंदा बम बरामद

संतोष और अर्चना की शादी की यादगार वाली इस भूखंड पर दोनों मकान बनवान चाह रहे थे. जिसके बाद दोनों ने मकान बनवाने की ठानी और खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास पहुंच गए और नक्शा पास करवा लिया. नक्शा पास होने के बाद दोनों ने मिलकर 2015 में भवन बनाकर तैयार कर लिया. मकान बनने के बाद लोग इसे मुजफ्फरपुर का एफिल टावर तो कई लोग इसे अजूबा घर कहने लगे है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें