बरौनी-लखनऊ ट्रेन मामला पहुंचा रेल मंत्रालय तक, सोनपुर डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
- बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन में रविवार की रात बरौनी-लखनऊ ट्रेन को निर्धारित समय से कम रोकने पर हुए बवाल की जांच शुरू हो गई है. सोनपुर डीआरएम नीलमणि के आदेश पर मुजफ्फरपुर स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुकांत वद्र्धन इस मामले पर अलग-अलग जांच कर रहे हैं.

पटना. मुजफ्फरपुर जंक्शन में रविवार की रात बरौनी-लखनऊ ट्रेन के रुकने और एक दम से चलने से मची अफरातफरी के मामले में जांच शुरू हो गई है. मामला रेल मंत्रालय तक पहुंचने से अधिकारियों के भी हाथ-पैर फूल गए हैं. सोनपुर डीआरएम नीलमणि के आदेश पर मुजफ्फरपुर स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुकांत वद्र्धन इस मामले पर अलग-अलग जांच कर रहे हैं.
बरौनी-लखनऊ ट्रेन को निर्धारित समय से कम रोकने पर दो मत सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ रेल अधिकारी का कहना है कि ट्रेन लेट होने पर थोड़ा कम समय दिया जाता है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ रेल अधिकारी इसे गलत बता रहे. उनके मुताबिक ट्रेन चाहे कितनी भी देरी से आएगी, जितना स्टापेज है उतनी देर उसे रोकना है. कम समय में गाड़ी खुलती है तो गलत है. इससे यात्रियों की गाड़ी छूट सकती है. यही नही भाग-दौड़ में यात्री गिर भी सकते हैं. जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
मुजफ्फरपुर: बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से की 25 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
वहीं आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचकर कुछ रेल कर्मियों से पूछताछ की और आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे के साथ बैठक कर निकल गए. ये पूरा मामला रविवार रात का है. जहां 15203 बरौनी-लखनऊ मुजफ्फरपुर जंक्शन से थोड़ी देर रुकने के बाद एक दम से खुल गई. निर्धारित समय से पहले चलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इस अफरातफरी कई यात्री ट्रेन में नही चढ़ पाए . जिसके बाद समय से पहले ट्रेन चलने पर यात्रियों ने हंगामा किया. हंगामा होने की वजह से ट्रेन को फिर एक बार रोकना पड़ा. वहीं यात्रियों ने मामले की जानकारी टवीट कर के रेल मंत्रालय तक पहुंचाई.
अन्य खबरें
PM मोदी के गढ़ में अखिलेश-जयंत के साथ गरजेंगी ममता बनर्जी, वाराणसी में मेगा रोड़ शो
सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप कर ली शादी? जाने क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई
शाहजहां के 367वां उर्स के दौरान ताजमहल में लगे 'पाकिस्तान समर्थन' के नारे, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ बर्बरता :स्कूल प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह पीटा, विरोध करने पर रिवॉल्वर तानी