पंचायत चुनाव में उत्पात मचाने वाले असामाजिक लोगों की तलाश शुरू, थानों को लिस्ट तैयार करने का आदेश
- बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही पंचायत चुनाव में उत्पात मचाने वाले असामाजिक लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है. बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने उत्पात मचाने वाले असामाजिक लोगों तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि बूथों पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. इस आदेश के बाद जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारियों की पंचायतवार लिस्ट तैयार करने का फरमान भी जारी हो गया है. वहीं इस फरमान के आने के बाद एसएसपी ने सभी बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट मांगी हैं. जारी किए गए आदेश में साफ कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध दिखता है तो उसके खिलाफ नोटिस देकर कानूनी कार्रवाई करें.
बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण से पंचायतों चुनाव के मतदान होने हैं. इसके लिए एसएसपी जयंत कांत ने सभी थानेदार और ओपी प्रभारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया है कि संदिग्ध व्यक्तियों की लिस्ट तैयार करें और निगरानी करके ऐसे लोगों की रेकी करें. अगर ये लोग किसी संदिग्ध गतिविधि में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.
बिहार में 11 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, मतदान की तारीखों का ऐलान
इसके अलावा शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर बूथों की सुरक्षा की भी ऑडिट करने रिपोर्ट मांगी गई है. बूथों की सुरक्षा के लिए जिले में 14 सौ के करीब जवान हैं और इसके साथ ही 350 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जमादार भी हैं. वहीं 1900 होमगार्ड भी चुनाव में सुरक्षा व्यव्सथा की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. बता दें बिहार में ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के पदों पर होने वाला चुनाव 11 चरणों में होना है. जिसमें 24 सितंबर, 29 सितंबर, 08 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 03 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 08 दिसंबर और 12 दिसंबर मतदान होना है.
अन्य खबरें
नीतीश सरकार के इस फैसले से परेशान ट्रक ऑनर एसोसिएशन जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
टोक्यो पैरालंपिक में मुजफ्फरपुर के प्रमोद और शरद दिखाएगा दिखाएंगे जलवा
हाइवे और पेट्रोल पंप में खड़े ट्रकों से करते थे लूट, स्थानीय लाइनर करता था मदद
जूरन छपरा के युवक ने किया ऐसा काम, डीएसपी ने इनाम देकर किया सम्मानित