Bihar Panchayat Elections: महिलाओं ने दिखाया आधी आबादी का दम, वोटिंग में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

Somya Sri, Last updated: Wed, 29th Sep 2021, 1:50 PM IST
  • बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर जिले सरैया में 392 और मड़वन में 198 बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक सरैया में करीब 22 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. वहीं मड़वन में 18 फीसद वोट पड़े हैं. दोनों प्रखंड के करीब सभी बूथों पर पुरुष के मुकाबले महिलाएं कतार में ज्यादा दिखीं.
Bihar Panchayat Elections: महिलाओं ने दिखाया आधी आबादी का दम, वोटिंग में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा.

मुजफ्फरपुर: बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलायें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. बूथों पर भारी संख्या में महिलाएं अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान की शुरुआत सरैया और मड़वन प्रखंडों से हुई. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों प्रखंडों में सुबह 7 बजे से वोट पड़ने शुरू हो गए हैं. जहां शाम पांच बजे तक मतदान होंगे.

बताया जा रहा है कि सरैया में 392 और मड़वन में 198 बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक सरैया में करीब 22 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. वहीं मड़वन में 18 फीसद वोट पड़े हैं. इसमें महिलाओं ने जमकर अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. दोनों प्रखंड के करीब सभी बूथों पर पुरुष के मुकाबले महिलाएं कतार में ज्यादा दिखीं.

मुजफ्फरपुर: नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने की पंसस पर फायरिंग, चुनावी रंजिश की आशंका

पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने कहा कि सात बजे से चुनाव जारी है. सरैया ने 392 और मड़वन में 198 बूथों पर मतदान जारी है. सरैया में दो-तीन बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना थी. जिसे अविलंब रिप्लेस कराया गया. इसके बाद से चुनाव शुरू कराया गया. उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे मड़वन में 9 और सरैया में 12 फीसदी मतदान हुए थे. वहीं, सुबह 11 बजे वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ है. सुबह 11 बजे तक सरैया में 22 और मड़वन में 18 फीसदी वोटिंग हुई.

सुषमा कुमारी ने बताया कि मड़वन में 06.84 फीसदी पुरुष और 11.22 महिला मतदात बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि सरैया में पुरुष 8 फीसद और महिला 14 फीसद ने वोट किया. उन्होंने कहा कि जैतपुर में फायरिंग को छोड़ दोनों प्रखंडों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. डीएम और एसएसपी के साथ सरैया-मड़वन बीडीओ और एडीपीओ सरैया क्षेत्र में सक्रिय है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें