बिहार पंचायत चुनाव: इलेक्शन को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, राजस्थान से आएगी EVM
- मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव को लेकर तयारी शुरू हो गई है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पंचायत चुनाव की तयारी को लेकर समीक्षा बैठक की है. डीएम ने अधिकारीयों को लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है.

मुजफ्फरपुर. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मंगलवार को अधिकारीयों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारीयों को जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. पंचायत चुनाव के लिए जिले में राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, पाली व डुंगरपुर से ईवीएम आएंगी. राजस्थान से ईवीएम मुजफ्फरपुर लाने के लिए डीएम ने चार टीम गठित की है. चारों टीमें बुधवार को राजस्थान के लिए रवाना होंगी.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने रोड मैप तैयार कर लिया है. जिले में पंचायत चुनाव 10 चरणों में करायें जायेंगे. जिप सदस्य, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. वहीं पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अधिकारियों को साफ़ तौर पर कहा है की पंचायत चुनाव में सभी अलर्ट मोड पर रहें. किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रखंड स्तर पर पंचायत निर्वाचन के लिए जो टीमें गठित की गई हैं, उनकी मॉनिटरिंग करते रहने का आदेश वरीय अधिकारियों को दिया गया है.
ओवैसी को रवि किशन की चुनौती- CM योगी से टकराओगे तो हैदराबाद ऐसे जाओगे
डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों और अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: लाल खतरे से ऊपर बागमती, गंडक और बूढ़ी गंडक, शहरी इलाकों पर संकट
एक ही गैंग ने किया था मोतीपुर के ज्वेलर्स और मुर्गा व्यापारी का मर्डर
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 06 जुलाई को जानें सोना चांदी के नए रेट, मंडी भाव
BRA बिहार यूनिवर्सिटी में PG नामांकन में छात्राओं से ली जा रही इतनी फीस