शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, 13 धंधेबाज गिरफ्तार, नकली शराब जब्त

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 7th Nov 2021, 1:32 PM IST
  • मुजफ्फरपुर पुलिस ने बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला बढ़ने पर शराब के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया. 12 घंटे की छापेमारी में 7 नकली शराब बनाने के अड्डे पकड़े गए. जबकि शाम पांच बजे तक 150 लीटर नकली शराब जब्त की गई.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत शाम पांच बजे तक 150 लीटर नकली शराब जब्त की.

मुजफ्फरपुर. बिहार में बीते दिनों जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत हो गई थी. बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर में मौतों का सिलसिला बढ़ने पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. जिसे ऑपरेशन क्लीन नाम दिया गया. इस ऑपरेशन के तहत मुजफ्फरपुर के सभी थानेदारों ने अपने-अपने इलाके में सुबह 5 बजे से ही शराब के अड्डों पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का खेल सामने आया.

मिली जानकारी के मुताबिक, 12 घंटे की छापेमारी में 7 नकली शराब बनाने के अड्डे पकड़े गए. जबकि शाम पांच बजे तक 150 लीटर देसी/नकली शराब जब्त की गई. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि शराब के खिलाफ यह अभियान अगले तीन दिनों तक ताबड़तोड़ चलता रहेगा. बताया जा रहा है कि सदर थाने की पुलिस ने सुस्ता माधोपुर में और नगर थाने की पुलिस ने पुरानी गुदरी में नकली शराब के अड्डे पर छापेमारी की. यहां से पुलिस ने 70 लीटर स्प्रीट से निर्मित शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने शराब के 7 धंधेबाजो को गिरफ्तार किया. कांटी के शेरना गांव में धंधेबाज मो. मोकीम के ठिकाने पर नकली शराब बनाने का अड्डा ध्वस्त किया. यहां से 40 लीटर नकली शराब मिली.

बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर राजनीति, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, बैगन चौक के पास देसी शराब बनाने के अड्डे पर उत्पाद टीम ने छापेमारी की. उत्पाद टीम ने यहां से 30 लीटर देसी शराब जब्त की और 500 लीटर जावा तरल व 500 ग्राम यीस्ट नष्ट किया. पुलिस ने पानापुर करियात के भेड़ियाही गांव में छापेमारी कर शराब के धंधेबाज मनोरंजन कुमार और जीतेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि सरैया कांड के मद्देनजर शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए एसएसपी ने शुक्रवार की रात थानेदारों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि अब शराब को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऑपरेशन क्लीन चलाकर शराब के सभी ठिकानों को ध्वस्त करें. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. बता दें कि पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से बिहार के कई लोगों की मौत हो गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें