बैंक कैशियर ही उड़ाता था ग्राहकों के खातों से पैसे, 3 साथियों समेत गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 2:22 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कैशियर ही बैंक के खाताधारकों के अकाउंट से काफी समय से पैसे उड़ा रहा था, इसकी जानकारी बैंक को नहीं थी और यह काम करने के लिए वो यूनिक टेक्निक अपनाता था. इसमें उसके साथ कई अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने इस मामले को उजागर करते हुए बैंक कैशियर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है.
बिहार में पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर ने खाता धारकों के अकांउट में किया फ्रॉड.( सांकेतिक फोटो )

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में विश्वास को तार-तार करने वाला मामला सामने आया. जहां पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कैशियर ही काफी समय से बैंक के ग्राहकों के खातों से पैसे उड़ा रहा था. कैशियर नितेश कुमार अपन साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग खातों से करोड़ों रुपए निकाल चुके हैं. मामले की जांच कर पुलिस ने बैंक फ्राड के इस मामले को उजागर कर मुख्य आरोपी कैशियर नितेश कुमार, मो. जफर इकबाल, और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस गिरोह में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पैसे निकालने से बंद करते थे मोबइल बैंकिंग

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में कई बाते सामने आई हैं. आरोपी बैंक के ग्राहकों के पैसे निकालने से पहले उनके खाते की मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को बंद कर देते थे, जिससे जब ग्राहक के खाते से पैसे की निकासी होती थी तो उसे इसकी जानकारी नहीं हो पाती थी. वहीं, आरोपियों ने पटना के डॉक्टर समेत कई वीआईपी लोगों के खाते से पैसे निकाले थे.

पटना के होटल में व्हाट्सएप से चलता था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 8 कॉल गर्ल समेत 17 गिरफ्तार

सालों से चल रहा था ये फर्जीवाड़ा

पुलिस ने बताया कि बैंक में कैशियर सालों से यह फर्जीवाड़ा कर रहा था, लेकिन इसके बारे में बैंक को कोई जानकारी थी. यह मामला प्रशिक्षु डीएसपी की जांच में सामने आया है. अब पुलिस को कोर्ट से आदेश मिलने के बाद वो इस मामले में आरोपियों की रिमांड लेगी. जिसमें कई अन्य बातें भी सामने आ सकती हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें