मुजफ्फरपुर: सदर थाने में मिला दुर्लभ पहाड़ी प्रजाति का सांप, वन विभाग ने किया रेस्कयू
- बिहार के मुजफ्फरपुर सदर थाना परिसर में दुर्लभ पहाड़ी सांप दिखने से हडकंप मच गया. थाना पुलिस ने सांप की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया की इस तरह के सांप की प्रजाति पहाड़ों में पाई जाती है.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना परिसर में पहाड़ी दुर्लभ सांप मिलने से हडकंप मच गया. थाना पुलिस ने सांप निकलने की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग अंचल रेस्क्यू टीम सदर थाना पहुंची. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया और सांप को अपने साथ ले गए. वन विभाग की अंचल रेस्क्यू टीम के कोर्डिनेटर रजनीश कुमार ने बताया की सांप दुर्लभ प्रजाति का है. इस तरह के सांप पहाड़ों में पाए जाते हैं.
मुजफ्फरपुर सदर थाना परिसर में बरसात के मौसम में अधिक बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है. जलभराव के कारण थाना परिसर में जहरीले सांप-बिच्छुओं का दर बना रहता है. कई बार खतरनाक सांप थाना परिसर के में घुमते हुए पाए गए. मंगलवार को थाना परिसर में सांप मिलने से हडकंप मच गया. आनन-फानन में थाना पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की अंचल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया.
बेटे ने संपत्ति के लालच में मां बाप को चाकू से गोदा, दोनों अस्पताल में भर्ती
वन विभाग की अंचल टीम के कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने बताया है की सदर थाना परिसर में सांप दिखने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर सांप दुर्लभ प्रजाति का पाया गया. रजनीश ने बताया है कि इस तरह के सांप पहाड़ों में पाए जाते हैं. ऐसी दुर्लभ प्रजाति के सांप इन इलाकों में नहीं पाए जाते हैं. इस सांप को सैंडबुआ नाम से जाना जाता है. वन विभाग की टीम सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. सांप को दूर इलाके के जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
अन्य खबरें
बिहार में टीका पर तनाव, मुजफ्फरपुर मेगा वैक्सीनेशन कैंप में गोलीबारी, एक घायल
मुजफ्फरपुर में बारिश का कहर जारी, कहीं घरों में घुसा पानी, कहीं पेड़ गिरने से लगा जाम