सांसद वीणा देवी के आवास पर लगे नेम प्लेट को तोड़ा, MLA के बेटे से फोन पर गाली-गलौज
- वैशाली की सांसद और लोजपा संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष वीणा देवी के घर के बाहर लगी नेम प्लेट को एक युवक ने तोड़ दिया. इसी के साथ उनके घर के बाहर जमकर हंगामा भी किया.
मुजफ्फरपुर. सांसद वीणा देवी के आवास के बाहर लगी नेम प्लेट को एक युवक ने मंगलवार की रात को तोड़ दिया. युवक ने तोड़-फोड़कर एमएलए के निजी आवास के बाहर जमकर हंगामा भी काटा. युवक ने सांसद के बेटे के साथ मोबाइल पर कॉल करके गाली-गलौज भी की. वीणा देवी के आवास के बाहर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की जानकारी मिलने के बाद सासंद के सुरक्षा गार्ड्स सहित अन्य लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया.
भगवानपुर कृष्णापुरी स्थित वैशाली की सांसद और लोजपा संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष वीणा देवी के घर युवक ने देर रात जमकर हंगामा काटा था. वीणा देवी के सुरक्षा गार्ड्स ने युवक को पकड़ लिया. इसी के साथ जानकारी मिली है कि युवक को पकड़ने के बाद उसकी हल्की पिटाई भी कर दी गई थी. सांसद के घर देर रात हंगामे की जानकारी उनके कर्मचारी अभय कुमार ने सदर के थानेदार को दी थी. मुजफ्फरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाने ले जाकर युवक से पूछताछ भी की है.
मुजफ्फरपुर में वायरल और डायरिया का कहर बढ़ा, पीकू वार्ड में 45 बच्चें भर्ती, NICU फुल
सांसद वीणा देवी के कर्मचारी अभय कुमार ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सांसद के घर के बाहर हंगामा करने वाले युवक का नाम श्याम कुमार सिंह बताया गया है. पुलिस को दिए बयान में सांसद के कर्मचारी ने बताया कि श्याम कुमार आवास पर लगे नेट प्लेट और बोर्ड को तोड़ रहा था. इसके बाद उसने सांसद के बेटे को फोन कर दिया. सांसद के बेटे का फोन नंबर घर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा था. आरोपी ने फोन करके सांसद के बेटे अंकित के साथ गाली-गलौज भी की.
रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन अब हफ्ते में दो बार चलेगी
हंगामा करने वाले युवक श्याम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. बताया गया कि उसका इलाज चल रहा है. प्रभारी थानेदार राजेश कुमार राकेशन ने बताया कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आरोपी युवक के पिता के अनुसार उसका इलाज कराया जा रहा है. थानेदार ने बताया कि इसके बाद युवक को जमानत दे दी गई.
अन्य खबरें
योगी सरकार में तिरंगा फहराना अपराध हो गया है: AAP सांसद संजय सिंह