प्रेमी से शादी को उसके गांव पहुंची गर्भवती प्रेमिका, पंचायत ने सुनाया ये फैसला

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Apr 2021, 3:50 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में सात महीने की गर्भवती लड़की प्रेमी से शादी करने के लिए उसके गांव पहुंच गई. जिसके बाद गांव में पंचायत हुई और प्रेमी-प्रेमिका का शादी करने का फैसला हुआ. जिसके बाद दोनों को निकाह हुआ. थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है.
बिहार के एक गांव में पंचायत ने गर्भवती प्रेमिका की प्रेमी से शादी कराई. प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पंचायत ने गर्भवती लड़की से उसके प्रेमी की शादी करा दी. दरअसल, सात महीने की गर्भवती लड़की अपने पड़ोस के प्रेमी के गांव पहुंची और ग्रामीणों को पूरी बात बता दी. जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में लड़की की प्रेमी से शादी कराने का फैसला किया गया. जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.

इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये माला मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र के दो गांव के प्रेमी जोड़े का है. मुजफ्फरपुर के एक गांव की लड़की को पड़ोसी गांव के लड़के से प्रेम हो गया. दोनों का प्रसंग चलता रहा. इसी बीच लड़की गर्भवती हो गई.

सुबह की सैर पर निकली लड़की पर मनचले ने फेंका प्रेम पत्र, मिला ना भूलने वाला सबक

सात महीने की गर्भवती होने के बाद लड़की अपने गांव से प्रेमी के गांव पहुंची और गांव वालों की पूरी जानकारी दे दी. जिसके बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों के साथ गांव वालों ने पंचायत की. पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका शादी का कराने का फैसला दिया गया. जिसके बाद पंचों के फैसले के अनुसार, प्रेमी पक्ष ने प्रेमिका के घर पहुंचकर निकाह किया.

अपहरण से युवती ने कोर्ट में किया इनकार, प्रेमी फरार, लड़के के पिता को भेजा जेल

इस शादी को लेकर गांव में खूब चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था. इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें