Bihar Weather Forecast: पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, मुजफ्फरपुर समेत 6 जिलों में कोल्ड डे, चली शीतलहर

Swati Gautam, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 6:20 PM IST
  • बिहार में पछुआ हवा चलने से सूबे के छह जिले शीत लहर की चपेट में आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में मुजफ्फरपुर में सिवियर कोल्ड डे रहा जबकि गया, भागलपुर, पूर्णिया, सारण और पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे रहा. वहीं राज्य में आने वाले तीन चार दिन मौसम की स्थिति ऐसी ही रहेगी.
बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. बिहार में पिछले कई दिनों से पछुआ हवा चल रही है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के कारण गलन बनी हुई है. पछुआ के प्रभाव से सूबे के छह जिले शीत लहर की चपेट में आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार के मुजफ्फरपुर में सिवियर कोल्ड डे रहा जबकि गया, भागलपुर, पूर्णिया, सारण और पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे रहा. मासूम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सूबे में अगले दो तीन दिन मौसम की स्थिति ऐसी ही रहेगी. दिन में धूप खिलेगी तो सुबह शाम कड़ाके की ठंड होगी. वहीं उत्तर बिहार में मंगलवार से कोहरा और सघन होगा.

सबसे सर्द रहे ये जिले

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा स्‍थान गया रहा. गया में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि औरंगाबाद दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा जहां पारा 6.9 डिग्री तक पहुंचा. रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा. सुबह में कई जगहों पर भारी कुहासा रहने से दृश्यता घटी रही. मौसम विभाग की मानें तो पटना सहित 15 से अधिक शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे रहा.

बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी

कैसा होगा कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में बिहार में पछुआ का आगमन जारी है. इसके कारण ही हवा में तीखापन बना हुआ है. सोमवार के मौसम की बात करें तो हवा में ठंडक बनी रहेगी. हालांकि, फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई आशंका नहीं है. सोमवार को उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में कोल्ड डे होने की उम्मीद है. सुबह-शाम का तापमान भी कम रहेगा. राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में सुबह में कोहरा छाया रहेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें