मुजफ्फरपुर: SH-74 हाइवे पर बाइक हादसे में दो की मौत, एक घायल
- मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में पारु हाईस्कूल के पास एक बाई पर सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना जोरदार था कि एक की मौत मौके पर ही हो गई तो दूसरे ने एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. तीसरा बाइक सवार अस्पताल में भर्ती है.

मुजफ्फरपुर के पारु थाना के पास हाइवे एसएच 74 पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों का दुर्घटना हो गया. हदसा इतना जोरदार था की मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई. जिसमे से तीसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है. घायल को रहगीरों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत अभी नाजुक बानी हुई है. पुलिस ने घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरी छानबीन करने के बाद आगे की कार्यवाही कि जाएगी.
यह हादसा एसएच 74 हाइवे पर पारु हाईस्कूल के पास हुआ. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर बेहद एज रफ्तार में देवरिया से पारु कि तरफ जा रहे थे. रास्ते में पारु हाईस्कूल मोड़ पर उन्ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते उसी तेज रफ्तार में उनकी बाइक पेड़ से जा कर टकरा गई.
कब मनाई जाएगी छठ पूजा, क्या हैं शुभ मुहूर्त, तारीख और महत्व
टक्कर इतनी जोरदार थी की गौरव की मौत मौके पर ही हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने विकास और सीतेश को पीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ पर दोनों का प्राथमिक इलाज करने के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां पर जाते वक्त रास्ते में ही विकास ने दम तोड़ दिया.
हादसे के शिकार हुए मृतक गौरव की पहचान गाढ़ा हसन गाँव के निवासी भोला राय के बेटे के रूप में हुई है. वही मृतक विकास कुमार तिवारी हरिहरपुर भीखी के रहने वाले उमेश तिवारी के बेटे के रूप में हुई है. साथ ही हादसे में घायल सीतेश कुमार की पहचान जगदीशपुर धर्मु के निवासी रामचंद्र राउत के बेटे के रूप में हुई.
बिहार में कौन बनेगा CM, वापसी करेंगे नीतीश या बदल जाएगा चेहरा, फैसला कल !
इस घटना के बाद से घायल परिवार में जहाँ कोहराम मचा हुआ है तो वहीं मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। छानबीन शुरू कर दी गई है जिसके बाद ही कोई कार्यवाई किया जाएगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: छठ को लेकर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी किए निर्देश
मुजफ्फरपुर: छठ की तैयारियां शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में घटती बढ़ती रही सोने व चांदी की कीमतें