पार्टी में नशे से चूर BJP नेता ने चलाई गोलियां, वीडियो वायरल, SSP ने लिया संज्ञान

Smart News Team, Last updated: Sun, 28th Feb 2021, 6:52 PM IST
  • मुजफ्फरपुर के कांटी में नशे में धुत बीजेपी नेता ने फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो गया. इसके बावजूद 1 महीने तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एसएसपी के कड़े रुख के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है.
इस मामले में पुलिस ने एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की. प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के कांटी का एक मामला सामने आया है जिसमें महीने भर पहले बीजेपी नेता ने बर्थडे पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बावजूद अभी तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में पुलिस ने कहा था कि किसी ने घटना की लिखित शिकायत नहीं की है. एसएसपी जयकांत के कड़े रूख के बद थाना अध्यक्ष एफआईआर दर्ज करने में जुट गए हैं. 

इस मामले पर शनिवार को थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि आरंभिक जांच में घटना की पुष्टि हो गई है. जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. इससे पहले इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बार-बार कहते रहे हैं कि उन्हें किसी की लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं एसएसपी ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गई है और दोषी कोई भी हो कार्रवाई होगी.  मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला कांटी का है.

शराब माफिया से लाखों की डील के बाद दारोगा निकलवा रहा था ट्रक, गिरफ्तार

बीते 22 जनवरी 2021 को कांटी के मानिकपुर नरोत्तम पंचायत में एक बर्थडे पार्टी के दौरान नशे में धुत बीजेपी नेता ने फायरिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें बीजेपी नेता शराबी फिल्म के गाने पर थिरकते हुए और पांच राउंड फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी जन प्रतिनिधि कई मामलों में आरोपी रहे हैं.

पटना: गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने कहा था कि जांच के बाद फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई होगी. एक महीने के बाद इस मामले की कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी ने अब तक घटना की लिखित शिकायत नहीं की है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें