मुजफ्फरपुर: BJP नेता के भतीजे को लुटेरों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 6:19 PM IST
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी-पटियासा बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक को गोली मार दी है. युवक की पहचना ठेकेदार के बेटे और बीजेपी नेता के भतीजे के रूप में की गई है.
बाइक सवार लुटेरों ने मारी युवक को गोली

मुजफ्फरपुर. बाइक सवार लुटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी-पटियासा के समीप गुरुवार की रात गुरुवार को बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक को गोली मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचक घटनास्थल की जांच की. वहीं लुटेरों द्वारा मारी गई गोली युवक के सीने के पास लगी है. अब युवक को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया.

गोली से घायल हुए युवक की पहचान ठेकेदार दिलीप चौधरी के पुत्र कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है. आपको बता दें कि युवक का चाचा भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार चौधरी बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर बताया गया कि दिलीप चौधरी की साली के बच्चे की तबीयत खराब है जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. 

गुरुवार की रात युवक खाना लेकर एसकेएसमीएच जा रहा था तभी बीच में ही बखरी फोरलेन पर बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर लूटने की कोशिश की और गोली मारकर फरार हो गए. वहीं इस मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील रजक पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर घायल की बाइक मिली है लेकिन लूट की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है.

मुजफ्फरपुर: रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में विजिलेंस की छापेमारी, FIR दर्ज

 पुलिस ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी अहियापुर की तरफ ही भाग निकले हैं. इस केस की प्रारंभिक जांच में रंजिश व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश की जा रही है. इसके साथ ही गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें