मुजफ्फरपुर: BJP नेता के भतीजे को लुटेरों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
मुजफ्फरपुर. बाइक सवार लुटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी-पटियासा के समीप गुरुवार की रात गुरुवार को बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक को गोली मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचक घटनास्थल की जांच की. वहीं लुटेरों द्वारा मारी गई गोली युवक के सीने के पास लगी है. अब युवक को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया.
गोली से घायल हुए युवक की पहचान ठेकेदार दिलीप चौधरी के पुत्र कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है. आपको बता दें कि युवक का चाचा भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार चौधरी बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर बताया गया कि दिलीप चौधरी की साली के बच्चे की तबीयत खराब है जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
गुरुवार की रात युवक खाना लेकर एसकेएसमीएच जा रहा था तभी बीच में ही बखरी फोरलेन पर बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर लूटने की कोशिश की और गोली मारकर फरार हो गए. वहीं इस मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील रजक पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर घायल की बाइक मिली है लेकिन लूट की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है.
मुजफ्फरपुर: रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में विजिलेंस की छापेमारी, FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी अहियापुर की तरफ ही भाग निकले हैं. इस केस की प्रारंभिक जांच में रंजिश व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश की जा रही है. इसके साथ ही गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में विजिलेंस की छापेमारी, FIR दर्ज
BRABU की तरफ से जारी हुआ क्लासों का शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगी पढ़ाई
मुजफ्फपुर के चतुर्भुज गांव में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 09 जुलाई को सोना उछला चांदी फीकी, मंडी भाव