पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द, लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd May 2021, 12:31 PM IST
  • पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 23 मई से अगले आदेश तक निरस्त किया गया है. कोरोना काल में संक्रमण के डर से लोगों ने यात्रा करना कम कर दिया है. जिस वजह से ट्रेनें बहुत कम यात्रियों के साथ चल रही है. इस कारण रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है.
12 जोड़ी ट्रेनों को 23 मई से अगले आदेश तक किया निरस्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर. कोरोना काल में यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण रेलवे प्रशासन ने पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया है. इस संबंध में शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों को 23 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है.

23 मई से ट्रेन नंबर-03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर-05247 सोनपुर-छपरा और ट्रेन नंबर-05248 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगी. वहीं 24 मई से गाड़ी संख्या-03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या-03359 सहरसा-पटना, गाड़ी संख्या-03358 पटना-दरभंगा और गाड़ी संख्या-03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को भी अगले आदेश तक कैंसिल किया गया है.

रेलवे ने 23 मई से 16 जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन की कैंसिल, देखें लिस्ट

इससे पहले भी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने 16 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है. ये ट्रेनें 23 मई से निरस्त रहेंगी. इनमें ट्रेन नंबर 03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेशल, समस्तीपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03316 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 05241 आदि शामिल है.

रांची से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया निरस्त, जानें वजह

बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए जल्द ही आइआरसीटीसी शीघ्र सूचना चैनल मोबाइल एप की शुरूआत करने जा रहे है. इस एप के जरिए ट्रेनों में भोजन की सेवा, पर्यटन टिकटिंग आदि से संबंधित सूचनाओं की जानकारी शीघ्र दी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें