महबूबा मुफ्ती पर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दायर, देशद्रोह का आरोप
- जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है. याचिकाकर्ता ने महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह और देश की जनता की भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल महबूबा मुफ्ती पर बिहार के मुजफ्फर जिले की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली के लिए भारत सरकार के साथ होने वाली बातचीत में जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान को शामिल करने की मांग की थी. इसी बयान के चलते महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बता दें कि महबूबा मुफ्ती के इस बयान से नाखुश सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने अपने वकील के जरिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट में मुकदमा स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई को रखी है. याचिकाकर्ता की तरफ से पी़डीपी मुखिया पर देशद्रोह और देश की जनता की भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है.
बिहार सरकार में सेक्रेटरी-राज के खिलाफ नीतीश के मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देंगे
अदालत में जारी मुकदमा के मुताबिक 24 जून 2021 को जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाली को लेकर सर्वदलीय बैठक की गई थी. बैठक में महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई थी. बैठक खत्म होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं भारत सरकार से मांग करती हूं कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली और विशेष राज्य का दर्जा वापस करने के विषय में भारत सरकार जम्मू कश्मीर की जनता के साथ पाकिस्तान से भी बात करे.
वैक्सीन ली पर इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत 27 देश नहीं जा सकेंगे तेजस्वी, तेजप्रताप
अन्य खबरें
PM आवास योजना के तहत राशि लेकर 30 लाभुकों ने नहीं करवाया घर का निर्माण, मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर सेना बहाली में चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल जांच की डेट बढ़ी
मुजफ्फरपुर में दो कमरों में चल रहे स्कूल , जांच में खुलासा
बिहार: क्रैश कोर्स से इंजीनियरिंग- पॉलिटेक्निक के बचे सिलेबस को कराया जाएगा पूरा