12वीं के 50 % छात्रों के नहीं हुए प्रैक्टिकल पेपर, CBSE कैसे जारी करेगा रिजल्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 3:19 PM IST
  • मुजफ्फरपुर जिले में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 12वीं कक्षा के लगभग 50 फीसदी बच्चों का प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में बच्चों के माता-पिता को यह चिंता सता रहा है कि नंबर कैसे तय किए जाएंगे?
CBSE दफ्तर की फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के 12वीं कक्षा के लगभग 50 फीसदी बच्चों का प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हुई है. किसी बच्चे का फिजिक्स का प्रैक्टिकल हो गया है तो केमिस्ट्री और बायो का बंचा हुआ है. अलग-अलग संकायों यानी कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों का अलग-अलग विषय के प्रैक्टिकल पेपर नहीं हुए है.

सभी विषयों के प्रैक्टिकल न होने के कारण 12वीं बोर्ड के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है. सीबीएसई के निर्देशानुसर 11 जून तक सभी स्कूलों को 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल पेपर करा लेने थे, लेकिन कोरोना के कारण राज्य में आठ जून तक लॉकडाउन लागू है. प्रैक्टिकल न होने के कारण बच्चों और उनके माता-पिता का यह चिंता सता रहा है कि नंबर कैसे तय किये जाएंगे?

इसको लेकर सीबीएसई परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर एसके झा ने बताया कि इस संबंध में सीबीएसई से बात की है. 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की साइंस में 30 नंबर, आर्ट्स और कॉर्मस में 20 नंबर का प्रैक्टिकल पेपर होता है. इसके साथ ही हिंदी, अंग्रेजी और गणित में 20 नंबर का प्रैक्टिकल परीक्षा होती है. 

आपको बता दें कि सीबीएसई ने 1 जून को 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला एक जून को बैठक के बाद लिया था. बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें