रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन अब हफ्ते में दो बार चलेगी

Smart News Team, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 9:54 PM IST
  • मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलेगी. मंगलवार को रेलवे की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में 16 सदस्यीय सांसदों की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची है. 
मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलेगी.

मुजफ्फरपुर. मंगलवार का दिन मुजफ्फरपुर के लिए खास रहा है. मंगलवार को रेलवे की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में 16 सदस्यीय सांसदों की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची है. समीति ने माड़ीपुर के एक होटल में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक और सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक गोपनीय बैठक की है. बैठक में मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को अब सप्ताह में दो दिन चलाने की बात पर सहमति बनी है.

रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने पूर्व मध्य रेलवे में चल रही विकास की परियोजनाओं का जायजा लिया. इस संबंध में हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन परियोजना में दस जगहों पर आ रही अड़चनों की जानकारी रेलवे की स्थायी संसदीय समिति को दी गई है. रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने पूर्व मध्य रेलवे के आधुनिकीकरण और प्रसार को लेकर विस्तार से चर्चा की है. 

मुजफ्फरपुर में वायरल और डायरिया का कहर बढ़ा, पीकू वार्ड में 45 बच्चें भर्ती, NICU फुल

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने प्रेजेंटेशन से जानकारी दी

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने रेलवे की स्थायी संसदीय समिति को पूर्व मध्य रेल में चल रही सारी योजनाओं के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से जानकारी दी. रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने विकास के कामों में आ रही अड़चनों को जल्द सुलझा कर परियोजनाओं को पूरा करने को कहा है.

रेलवे से जोड़ेगी गांधी और बुद्ध से जुड़े क्षेत्र

गांधी और बुद्ध से जुड़े क्षेत्रों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और क्षेत्र को पर्यटनस्थल के रूप विकसित करने पर भी बात की गई है. रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया है. 

बंधक बनाकर आरोपी को पीट रही थी भीड़, पुलिस पहुंची तो किया पथराव, 5 गिरफ्तार

सांसद राधा मोहन सिंह, कौशलेंद्र कुमार, सुमेधानंद सरस्वती, नरहरी अमीन, प्रो. मनोज कुमार झा, सुनील कुमार मंडल, गोपाल ठाकुर, अरुण कुमार, आरएल यादव, केशरी देवी पटेल सहित कुल 16 सांसद शामिल थे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें