मुजफ्फरपुर: छठ की तैयारियां शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

मुजफ्फरपुर- लोकआस्था के महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग शहरी क्षेत्र के चार घाटों को पूरी तरह सैनेटाइज करेगा. पूजा के दौरान आने वाले व्रतियों व श्रद्धालुओं को भी सैनेटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किया.
नई सरकार बनने से पहले BJP सांसद ने नीतीश कुमार से की शराबबंदी में ढील की मांग
उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारियों और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश से लोग अपने घर आए हैं. वह छठ घाट पर जाएंगे. ऐसे में घाटों पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए मुस्तैदी के साथ व्यवस्था करनी है. उन्होंने शहर के सीढ़ीघाट, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुरघाट और चंदवारा घाट को पूरी तरह सैनेटाइज कराने के लिए ब्रह्मपुरा और बालूघाट शहरी पीएचसी के प्रभारियों को निर्देशित किया है.
CM नीतीश कुमार ने दीप जलाकर मनाई दीपावली, प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अपने क्षेत्र के सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर एम्बुलेंस तैनात रखने का भी निर्देश दिया है. वहीं एक-एक मेडिकल टीम भी दवा व उपकरणों के साथ घाट पर रखने को कहा है.
अन्य खबरें
जमीनी विवाद में BJP नेता और भतीजे का मर्डर, अस्पताल में बवाल, आरोपी फरार
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 580 व चांदी 1960 रुपये चमकी, आज का मंडी भाव
मुजफ्फरपुर: 47 दिनों से लगी आचार संहिता हटते ही निर्माण कार्य शुरू
दीपावली पर प्रशासन तैयार, जिले में 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात