होम/न्यूज़/मुजफ्फरपुर: छठ पर्व की तैयारियां शुरू, बाजारों में लगी रौनक, देखें फोटो
मुजफ्फरपुर: छठ पर्व की तैयारियां शुरू, बाजारों में लगी रौनक, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 6:54 PM IST
छठ पर्व बिहार में बड़े उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है. जिसकी तैयारियों में लोग हफ़्तों पहले ह जुट जाते है. जिसके लिए छठ पर्व की खरीदारी के लिए बुधवार को मुजफ्फरपुर के बाजरो में रौनक दिखी. लोग छठ पूजा के लिए खरीदारी करते हुए दिखाई दिए. छठ पूजा में महिलाए सूर्य की अराधाना करती है और परिवार के कल्याण के लिए व्रत रखती है.
बिहार में छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई. जिसके लिए महिलाए बाजारों में खरीददारी करने निकली. ये पर्व बिहार में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. छठ पर्व कार्तिक शुक्ल के षष्ठी को मनाया जाता है. इस पर्व पर षष्ठी के दिन बांस की टोकरी में फलों और प्रसाद को सजाकर घाट पर जाकर सूर्य की पूजा की जाती है. जिसकी खरीददारी के लिए व्रत रखने वाली महिलाए बजरों में गई.बिहार में छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई. जिसके लिए महिलाए बाजारों में खरीददारी करने निकली. ये पर्व बिहार में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. छठ पर्व कार्तिक शुक्ल के षष्ठी को मनाया जाता है. इस पर्व पर षष्ठी के दिन बांस की टोकरी में फलों और प्रसाद को सजाकर घाट पर जाकर सूर्य की पूजा की जाती है. जिसकी खरीददारी के लिए व्रत रखने वाली महिलाए बजरों में गई.छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. बाजारों में रौनक बढ़ गई है। इस पर्व को पूर्वांचल भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में लोग छठ पूजा की तयारी हफ्तों पहले से ही करने लगते है.छठ पूजा पर अस्त होते सूर्य और उदय होते सूर्य की की आराधन की जाती है. जिसकी तैयारी के लिए महिलाए बजरों में छठ पूजा पर उपयोग में ले जाने वाली सुप(एक तरह का बर्तन) की खरीददारी करती हुई दिखाई दी.यह छठ पर्व कुल चार दिनों का होता है जिस दौरान महिलाए व्रत रखती है. व्रत रखने से पहले वह शाम को स्नान करके ने कपड़े धारण कर शाकाहारी भोजन करती है. जिसमे चावल और गुड़ की बनी खीर और लौकी की सब्जी खाई जाती है. जिसकी खरीददारी करते हुए लोग बाजारों में दिखाई दिए.छठ पर्व कार्तिक शुक्ल के षष्ठी को मनाया जाता है. जिस दिन बांस की टोकरी में फलों और प्रसाद को सजाकर कर घाटों पर ले जाया जाता है. छठ पूजा 20 नवम्बर है. जिसके लिए अभी से घाटों और तालाबों पर तैयारियां शुरू कर दिया गया है. जिसकी सफाई कराई जा रही है.छठ पर्व के घाटों की सफाई शुरू कर दिया गया है. साथ ही घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े उसे देखते हुए अधिकारी और स्थानीय नेता स्वयं घाटों पर खड़े होकर तैयारियों का जायजा ले रहे है.