कोयला संकट: अधिक दाम पर बिजली खरीद रहा बिहार, 5 दिन में 90 करोड़ खर्च
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहां से हमलोग बिजली लेते है वहां जरूरत के हिसाब से अभी बिजली बिहार को नहीं मिल रही है इसलिए हम लोग अधिक दाम पर बिजली खरीद कर आपूर्ति कर रहे हैं. पिछले 5 दिनों में 570 लाख यूनिट बिजली की खरीद की गई जिसकी लागत 90 करोड़ की है.

मुजफ्फरपुर. कोयले की किल्लत के कारण उत्पन्न हो रहे बिजली संकट के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह सच है कि देश में समस्या है. जहां से हम लोग बिजली लेते है वहां से जरूरत के हिसाब से अभी बिजली बिहार को नहीं मिल रही है इसलिए अधिक दाम पर हमलोग बिजली खरीद कर आपूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों में 570 लाख यूनिट बिजली की खरीद की गई जिसकी लागत 90 करोड़ की है अब हम लोग करीब करीब जरूरत के मुताबिक बिजली उपलब्ध करा रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद मीडिया से हुई वार्ता में यह जानकारी दी. सीएम नीतीश ने कहा कि देश में पैदा हुए बिजली संकट का प्रभाव बिहार पर देखने को नहीं मिलेगा. राज्य सरकार बिजली उत्पादन में कमी को देखते हुए महंगे दामों पर अन्य राज्यों से बिजली खरीदने का फैसला किया है. हम हर हाल में बिहार में ब्लैक आउट नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में कहा कि बाढ़ और अधिक बारिश से प्रभावित हर व्यक्ति की मदद करेंगे. 12 अक्टूबर तक इसकी पूरी रिपोर्ट आ जाएगी.
मुजफ्फरपुर : शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, मार्कशीट और मेरिट लिस्ट के नंबर में फर्क, जानिए पूरा खेल
जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के बाद सभी पार्टी के साथ हमलोग बैठेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अगर जातीय जनगणना कराएंगे तो बहुत ही अच्छे ढंग से यह कराई जाएगी ताकि कहीं से कोई कमी नहीं रहे और सही जानकारी उपलब्ध हो सके. लखीमपुर खीरी मामले पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां पर जो घटना होती है, वहां जांच होनी चाहिए और जांच के बाद ही कार्रवाई होती है.
अन्य खबरें
तनाव और अकेलेपन से तंग आकर जल निगम के JE ने कर ली आत्महत्या
कांग्रेस MLA ने खोली गहलोत सरकार की पोल, बोले- इतना विकास हुआ कि लड़कों की शादी…
प्रियंका गांधी आगे बढ़ रहीं, पीछे से कांग्रेसी खिसक रहे, पूर्व MP राजाराम पाल सपा में
रिम्स अस्पताल में 1300 करोड़ से 950 बेड का सुपर स्पेशलिटी, चाइल्ड, मैटरनिटी वार्ड बनेगा