कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो वायरल, जाप कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़े, हंगामा

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 12:55 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो वायरल हुआ. जाप कार्यकर्ताओं ने कोचिंग परिसर में हंगामा करते हुए संचालक के फोटो पर कालिख पोती.  
कोचिंग सेंटर पर हंगामा, संचालक के फोटो पर कालिख पोती गई.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फऱपुर के एक कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद जाप के कार्यकर्ताओं ने कोचिंग संचालक के खिलाफ हंगामा कर दिया. कोचिंग सेंटर परिसर में संचालक के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर पर लगे फोटो पर कालिख पोत दी.

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा की मदनानी गली स्थित कोचिंग सेंटर में जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मकान मालिक को भी 24 घंटे के अंदर मकान खाली करने के लिए कहा. जब मकान मालिक ने आश्वासन दिया तब जाप कार्यकर्ताओं ने हंगामा बंद किया.

कोचिंग सेंटर संचाल का कहना है कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. मुशहरी थानेदार और एसएसपी को डाक से आवेदन भेजकर कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है. 

पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ी, 2019 के केस में पटना कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी 

संचालक का कहना है कि पांच साल से कोचिंग सेंटर चला रहे हैं. किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर उनकी फोटो लगाकर वीडियो वायरल किया गया है.वहीं एसएसपी जयंतकांत का कहना है कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें