मुजफ्फरपुर जंक्शन: रेल लाइन के निर्माण में नियमों का उल्लघंन, जांच टीम पहुंची
- मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से बीबीगंज गुमटी तक शंटिग लाइन के निमार्ण में सुरक्षा मानकों की लापहरवाही सामने आई है. डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) के आदेश पर गठित जांच टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर जांच की.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से बीबीगंज गुमटी तक शंटिग लाइन के निमार्ण में सुरक्षा मानकों की लापहरवाही सामने आई है. इसे रेलवे ने गंभीरता से लिया है. डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) के आदेश पर गठित जांच टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर जांच की.
सोनपुर मंडल के वरीय सेफ्टी अधिकारी वीरपाल सिंह ने माड़ीपुर से बीबीगंज गुमटी तक रेल लाइन की जांच की. जांच टीम ने पाया कि शंटिग लाइन से निर्माण में लापहरवाही बरती जा रही है. कई जगहों पर ट्रेन परिचालन में इस्तेमाल हो रही मुख्य रेल लाइन के पास रेल लाइन बनाने की सामग्री रखी हुई है. नियम के अनुसार निर्माण स्थल की घेराबंदी की जानी है, लेकिन इसकी भी अनदेखी की गई है.
एईएन ने बताया कि रेल लाइन बनाने वाली कंपनी को सख्त निर्देश दिया गया कि तय मानकों के अनुसार निर्माण करे. मुख्य लाइन पर कोई दिक्कत न आए, इसके लिए हर तरफ घेराबंदी करे. इससे सुरक्षित परिचालन हो सकेगा.
मालूम हो कि शंटिग लाइन मुख्य लाइन के बगल में बनाया जा रहा है. मेन लाइन के बगल में जेसीबी और अन्य गाड़ियां खड़े रहते हैं. अधिकारियों को जानकारी दी गई कि कई बार देखा गया है कि जेसीबी को मुख्य लाइन से गुजारा जाता है. सीनीयर डीएसओ डीआरएम को रिपोर्ट सौंपेंगे. जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर विभिन्न विभागों के कब्जा खाली कराने का आदेश भी सीनियर डीसीएम सीएम प्रसाद ने दिया है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में पूरे सप्ताह दिखा सोने व चांदी में उतार-चढ़ाव
हेल्थ वर्कर के कोरोना वैक्सीन ना लेने के बहाने- सास आई हैं, बच्चा बीमार है
मुजफ्फरपुर: घर में सो रहे सब्जी विक्रेता के सिर में गोली मारकर हत्या, केस दर्ज
दरवाजे से पालतू कुत्ता भगाने पर मालिक को आया गुस्सा, जरा सी बात पर चलाई गोलियां