मुजफ्फरपुर: 60 वर्ष तक हुई समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों की सेवा

बिहार के मुजफ्फरपुर में समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. दरअसल, विभाग के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई और आईसीडीएस समेत सभी कार्यालयों के संविदा कर्मियों की सेवा अवधि बढ़ाकर 60 वर्ष तक कर दी गई है. इसके साथ ही वह योजना अवधि तक भी काम कर सकते हैं. इस बात की जानकारी विभाग के विशेष सचिव ने आदेश जारी कर दी है.
सरकार के इस आदेश के जरइए अब हर साल संविदा अवधि के विस्तार से कर्मचारियों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही संविदा कर्मियों को 16 आकस्मक छुट्टियां प्रदान करने का भी प्रावधान इसमें शामिल है. कर्मियों को यूं तो 16 अर्जित अवकाश मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अधिककतम 60 दिन का अर्जित अवकाश भी दिया जा सकेगा. इसके अलावा कर्मचारियों को बच्चों के जन्म के समय भी अवकाश प्रदान किये जाएंगे.
मुजफ्फरपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस अधिकारी पर महिला ने फेकी गर्म चाय, गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जहां एक तरफ पुरुष को दो बच्चों के जन्म तक 15 दिनों का पितृत्व अवकाश दिया जाएगा तो वहीं महिला कर्मचारियों को दो बच्चों तक अनुमानित प्रसव तिथि से पहले आठ और प्रसव के बाद 18 सप्ताह तक की छुट्टियां प्रदान की जाएंगी. इससे इतर समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत संविदा पर नियुक्त कर्मियों को पूर्व से मिलने वाली सुविधाएं यथावत रहेंगी.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: पूर्व सैनिकों में सीएसडी कैंटीन बंद होने से नाराजगी, सड़क पर उतरेंगे
मुजफ्फरपुर के 10 कॉलेजों में खर्च हुए लाखों, नहीं हो रहा स्मार्ट क्लास का उपयोग
मुजफ्फरपुर में अंगूठा लगवाने के बावजूद लोगों को नहीं दिया जा रहा राशन
मुजफ्फरपुर: रेल कर्मचारी अब ऑनलाइन कर सकेंगे रिफ्रेशर कोर्स