मुजफ्फरपुर: 60 वर्ष तक हुई समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों की सेवा

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Dec 2020, 5:41 PM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. दरअसल, विभाग के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई और आईसीडीएस समेत सभी कार्यालयों के संविदा कर्मियों की सेवा अवधि बढ़ाकर 60 वर्ष तक कर दी गई है.
मुजफ्फरपुर में संविदा कर्मियों को मिली सौगात

बिहार के मुजफ्फरपुर में समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. दरअसल, विभाग के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई और आईसीडीएस समेत सभी कार्यालयों के संविदा कर्मियों की सेवा अवधि बढ़ाकर 60 वर्ष तक कर दी गई है. इसके साथ ही वह योजना अवधि तक भी काम कर सकते हैं. इस बात की जानकारी विभाग के विशेष सचिव ने आदेश जारी कर दी है.

सरकार के इस आदेश के जरइए अब हर साल संविदा अवधि के विस्तार से कर्मचारियों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही संविदा कर्मियों को 16 आकस्मक छुट्टियां प्रदान करने का भी प्रावधान इसमें शामिल है. कर्मियों को यूं तो 16 अर्जित अवकाश मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अधिककतम 60 दिन का अर्जित अवकाश भी दिया जा सकेगा. इसके अलावा कर्मचारियों को बच्चों के जन्म के समय भी अवकाश प्रदान किये जाएंगे.

मुजफ्फरपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस अधिकारी पर महिला ने फेकी गर्म चाय, गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जहां एक तरफ पुरुष को दो बच्चों के जन्म तक 15 दिनों का पितृत्व अवकाश दिया जाएगा तो वहीं महिला कर्मचारियों को दो बच्चों तक अनुमानित प्रसव तिथि से पहले आठ और प्रसव के बाद 18 सप्ताह तक की छुट्टियां प्रदान की जाएंगी. इससे इतर समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत संविदा पर नियुक्त कर्मियों को पूर्व से मिलने वाली सुविधाएं यथावत रहेंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें