ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद मचा हड़कंप, मुजफ्फरपुर उतारा गया शव
- अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में पत्नी एवं दो बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर लौट रहे एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की चलती ट्रेन में मौत हो गई. जिसके बाद शव को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उतारा गया. साथ ही परिजनों का कोरोना टेस्ट भी किया गया. जिसमें वे सब निगेटिव पाए गए.
मुजफ्फरपुर. परिवार के साथ मुजफ्फरपुर लौट रहे एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में मौत हो गई. जिसके बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक, रेलवे अस्पताल के चिकित्सक, आरपीएफ एवं जीआरपीएफ के अधिकारियों ने शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतारा. जानकारी के अनुसार व्यक्ति सूरत में चार दिन पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन वहाँ उनका इलाज ठीक से नहीं हो पाया. डॉक्टरों के अनुसार उनके ठीक होने में समय लगता. जिसके बाद व्यक्ति अपने परिवार संग मुजफ्फरपुर लौटने के लिए रवाना हुआ.
परिजनों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति कोच के 22 नंबर बर्थ और उनकी पत्नी 19 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे. ट्रेन के दानापुर पहुंचने से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी. तभी रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया. दानापुर में रेलवे चिकित्सक, आरपीएफ एवं जीआरपीएफ अधिकारियों नेमौके पर पहुंचकर पीड़ित की खराब स्थिति देखी. जिसके बाद उन्हें दानापुर पर उतरकर इलाज के लिए कहा गया. लेकिन परिजन उन्हें मुजफ्फरपुर लाना चाह रहे थे. इस कारण ट्रेन से उतरने को मना कर दिया. ट्रेन के दानापुर से खुलने के बाद पीड़ित की मौत हो गई.
बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा का इस दिन से भरा जाएगा ऑनलाइन
ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मी एवं चिकित्सकों ने पीपीई किट पहन कर शव को नीचे उतारा. जिसके लिए ट्रेन को शाम 6:30 से 7:00 बजे तक रोका गया. इसके अलावा चिकित्सकों ने पत्नी एवं बच्चों का कोरोना टेस्ट भी कराया. जिसमें वे सब निगेटिव पाए गए. रेलवे के चिकित्सक मनोज कांत गुप्ता के अनुसार शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है. जहां उनकी जांच करने के बाद कोरोना की पुष्टि की जाएगी. बता दें कि चलती ट्रेन में किसी प्रकार की समस्या, शिकायत या तबियत खराब होने पर आरपीएफ कंट्रोल नंबर 139 पर इसकी सूचना देकर मदद मांगी जा सकती है.
तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को लिखा पत्र, कहा- नीतीश सरकार को करें बर्खास्त
अन्य खबरें
योगी- मोदी को नहीं है लोगों की जान की परवाह, कर रहे चुनावी रैलियां- अखिलेश यादव
बंगाल में बिहार के पुलिसकर्मी की मॉब लिंचिंग को लेकर BJP-JDU ने CM ममता को घेरा