रांग नंबर पर हुआ प्यार, घर से भाग रहे कपल को GRP ने बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में पकड़ा
- बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में GRP ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. पूछताछ में प्रेमी जोड़े ने बताया कि रांग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. वे 5 वर्षों से प्यार करते हैं.

मुजफ्फरपुर. रांग नंबर का प्यार शादी तक पहुंच गया. पुलिस ने बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में GRP ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. कपल ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक गुजरात में रहता है जबकि प्रेमिका बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. दरअसल, दोनों कपल भागकर गुजरात जा रहे थे. प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को लेने गुजरात से बिहार आया था. पकड़े जाने के बाद GRP ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी. इसके बाद दोनों अपने-अपने परिजनों के साथ लौट गए.
पूछताछ में प्रेमी जोड़े ने बताया कि रांग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. वे 5 वर्षों से प्यार करते हैं. प्रेमी ने बताया कि 5 वर्षों में कभी एक-दूसरे को सामने से नहीं देखा था. सोशल मीडिया के जरिए ही नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों ने साथ रहने की सोची. पहली बार युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बिहार पहुंचा. प्रेमी ने GRP से पूछताछ में बताया कि दोनों गुजरात जाकर शादी करने वाले थे. मुजफ्फरपुर GRP थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि कंट्रोल रूम से प्रेमी जोड़े के परिजनों द्वारा उनके भागने की जानकारी मिली थी.
मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने सेंट्रल जेल जाकर ली तलाशी
मिली जानकारी के मुताबिक, बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में युवक-युवती को संदेहास्पद स्थिति में देखा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने पूछताछ की. इस दौरान पूछताछ में दोनों ने खुद को बालिग बताया, लेकिन कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर पुलिस दोनों को अपने साथ GRP थाने ले आई, जहां दोनों ने प्रेमी-प्रेमिका होने की बात कबूली और ट्रेन से गुजरात भागने की बात कही. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित किया. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घर जाने की इच्छा जताई. बांड बनवाकर दोनों को परिजनों के साथ जाने दिया गया.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में वायरल बुखार का प्रकोप, 45 बच्चे अस्पताल में भर्ती