अजब प्रेम की गजब कहानी: सोशल मीडिया पर मिले कपल की पुलिस ने थाने में कराई शादी

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 1st Nov 2021, 9:14 AM IST
  • मुजफ्फरपुर में दो साल पहले सोशल मीडिया पर परवान चढ़ा प्यार शादी के अंजाम तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों कपल ने प्रखंड परिसर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
(प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरपुर. रविवार को अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली. दरअसल, सोशल मीडिया पर दो साल पहले परवान चढ़ा प्यार शादी के अंजाम तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों कपल ने प्रखंड परिसर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में सात फेरे लिए. इस पुलिसकर्मियों ने मिलकर लड़की को साड़ी, शृंगार प्रसाधन भेंट किया. साथ ही लड़की को सोने के मंगलसूत्र व अन्य उपहार भी भेंट में दिया.

इस मौके पर महिला सिपाहियों ने विवाह गीत गाए. इस तरह दोनों प्रेमी जोड़े दांपत्य सूत्र में बंध गए. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युवक औराई के नयागांव का रहने वाला है. जबकि प्रेमिका मोतिहारी के नरहां गांव की रहने वाली है. इससे पहले लड़की औराई थाने पहुंची थी. उसने थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के बीच व्हाट्सएप व फेसबुक के जरिए दो साल पहले प्यार हुआ. लड़का मुंबई में रहता है. उसे मालूम हुआ है कि वह अपने गांव आया है. शादी के नाम पर समय टाल रहा है. पहले दोनों कभी नहीं मिले.

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब ने तीन को उतारा मौत के घाट, कई बीमार, पार्टी में जमकर पी थी दारू

बताया जा रहा है कि इसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनों पक्षों से बात की. लड़के ने भी स्वीकार किया कि वे कभी नहीं मिले, पर प्यार करते हैं. दरअसल, परिवार के सामने जब कार्रवाई की बात कही तो दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए. जिसके बाद पुलिस की सूचना पर लड़की की मां एक चुनरी लेकर पहुंची तो थानाध्यक्ष ने दो हजार की साड़ी व शृंगार प्रसाधन व सोने का मंगलसूत्र दिया. फिर थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने साड़ी, कपड़े व बैग समेत सभी साधन देकर शादी कराई. इस दौरान अन्य लोगों ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया. लड़की की विदाई कराई गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें