मुजफ्फरपुरः किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ कोर्ट केस, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Apr 2021, 5:50 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिस पर 8 अप्रैल को सुनवाई होगी. राकेश टिकैत पर लोगों को दंगा के लिए उकसाने और भड़काने का आरोप है.
किसान नेता राकेश टिकैत पर लोगों को दंगे के लिए भड़काने का आरोप है.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में परिवाद दायर की है. राकेश टिकैत पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को दंगा के लिए उकसाया और भड़काया है. कोर्ट ने इस याचिका को मंजूर कर लिया है. इस याचिका सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, वकील सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट में राकेश टिकैत के खिलाफ याचिका दायर की है.

इस बारे मे सुधीर ओझा ने कहा कि हाल के दिन में किसान नेता राकेश टिकैत ने राजस्थान महापंचायत में भाषण दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार किसान बिल वापस नहीं लेती है तो 16 राज्यों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इससे 16 राज्य की औद्योगिक गतिविधि और विधि व्यवस्था प्रभावित हो जाएगी.

बिहार में दोबारा लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले-कोरोना के खिलाफ…

अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि राकेश टिकैत के धमकी से देश में अराजकता फैल सकती है. उन्होंने कहा कि इससे उपद्रव बढ़ेगा, दंगा हो सकता है. देश की एकता पर भी असर पड़ेगा. आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान पिछले 125 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. 

पटना में एमआरपी से अधिक दाम पर दवा खरीदने के मामले में, मुजफ्फरपुर के ड्रग इंस्पेक्टर सस्पेंड

किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में बयान दिया कि अगर केन्द्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का होगा और वहां चार नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे. जिसके बाद बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया कि किसानों की तरफ से 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे को जाम किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें