मुजफ्फरपुर में कोरोना टीका का बैकलॉग, वैक्सीन के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Jun 2021, 8:42 AM IST
  • मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी होने के कारण युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. युवाओं के टीके का करीब दो लाख बैकलॉग होने के कारण यह समस्या आई है. 
मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते युवाओं को करना होगा इंतजार(फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन के लिए युवाओं को और लंबा इंतजार करना होगा. युवाओं के टीके का करीब दो लाख बैकलॉग होने के चलते युवा कोरोना का टीका लेने से वंचित रह गए हैं. अब दो दिन के टीके का स्टॉक बचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय से फिर टीके की मांग की गई है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना का टीका लेने के लिए युवाओं को और लंबा इंतजार करना होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण देश में 1 मई से शुरू हो गया है. 1 मई से 18 से 44 उम्र वालों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसके बाद से देश के कई टीकाकरण केंद्रों से वैक्सीन की कमी की खबरें आने लगी. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. मुजफ्फरपुर के कई टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन खत्म होने के चलते युवा कोरोना का वैक्सीन लेने से वंचित रह गए. स्लॉट बुकिंग में दर्ज तारीख गुजरने के बावजूद भी युवाओं को टीका नहीं लग पाया.

12वीं के 50 % छात्रों के नहीं हुए प्रैक्टिकल पेपर, CBSE कैसे जारी करेगा रिजल्ट

जानकारी मिली है कि अब दो दिन के टीके का स्टॉक बचा हुआ है. टीकाकरण केंद्रों के प्रभारीयों ने जिला मुख्यालय से कोरोना टीकों की मांग की है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. जनपद में वैक्सीन की कमी होने के चलते अभी युवाओं को टीकें के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

CBSE ने बनाई 12 सदस्यीय कमेटी, 10 दिन में तैयार करेगी 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला

वहीं 45 साल से ज्यादा वालों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है, लेकिन वे वैक्सीन लेने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. पटना में हर दिन नगर निगम के प्रत्येक अंचल के 6 वार्डो में टीका एक्सप्रेस मोबाइल वैन पहुंच रही है, लेकिन लोगों में कोरोना का टीका लेने के लिए उत्साह की कमी दिख रही है. स्थानीय वार्ड पार्षद और नगर निगम कर्मचारी लोगों तक इसकी सूचना पहुंचा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग कोरोना का टीका नहीं ले रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें