सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: भारती क्लब की लगातार दूसरी जीत, जस्ट चैंपियन की हार
- भारती क्लब के लिए तुषार ने 5 ओवर में हैट्रिक समेत 5 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा देवाशीष और विशाल ने 2-2 विकेट चटकाए. 43 रनों के जवाब में भारती क्लब ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर चिरंजीवी ने 24 जबकि आदित्य ने 12 रनों का योगदान दिया.

मुजफ्फरपुर- सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मौजूदा चैम्पियन भारती क्लब ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. मंगलवार को खेले गए इस मैच में भारती क्लब ने जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया. भारती क्लब टीम के लिए तुषार ने 5 विकेट लिए. तुषार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
एलएस कॉलेज खेल मैदान पर खेले गए इस मैच में जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन तुषार की घातक गेंदबाजी के सामने जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी की 16 ओवर में महज 43 रनों पर सिमट गई.
12 माह बाद वुशू के एरिना में खिलाड़ियों ने खेला मैच, जीते 36 गोल्ड मेडल
भारती क्लब के लिए तुषार ने 5 ओवर में हैट्रिक समेत 5 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा देवाशीष और विशाल ने 2-2 विकेट चटकाए. 43 रनों के जवाब में भारती क्लब ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर चिरंजीवी ने 24 जबकि आदित्य ने 12 रनों का योगदान दिया.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 80 व चांदी 530 रुपए चमकी, मंडी भाव
आयुष्मान भारत कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड बनाने का काम में तेजी लाने के निर्देश
बैंक की परीक्षा देते 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े, दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम
मुजफ्फरपुर: श्रीराम जानकी मठ में हुई चोरी, 2.5 करोड़ की मूर्तियां उड़ा ले गए चोर
लीक हुए बिहार मैट्रिक सामाजिक विज्ञान का एग्जाम 8 मार्च को, नहीं देने वाले स्टूडेंट्स होंगे फेल
अन्य खबरें
अब स्वरोजगार के लिए महिलाओं को नहीं होगी पैसों की दिक्कत
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 80 व चांदी 530 रुपए चमकी, मंडी भाव
12 माह बाद वुशू के एरिना में खिलाड़ियों ने खेला मैच, जीते 36 गोल्ड मेडल
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी के थोक रेट