मुजफ्फरपुर: जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा जिला कॉरपोरेट T20 लीग का आयोजन

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 7:12 PM IST
  • जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उदयशंकर शर्मा ने बताया कि इस लीग के आयोजन को लेकर रविवार को मिठनपुरा शिवशंकर पथ लेन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई. उन्होंने आगे बताया कि इस बैठक में जिला कॉरपोरेट टी-20 लीग के आयोजन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक के दौरान चर्चा करते एसोसिएशन के सदस्य.

मुजफ्फरपुर- जिला कॉरपोरेट टी-20 लीग का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा. यह आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के देखरेख में किया जाएगा. बताते चलें कि जिला कॉरपोरेट टी-20 लीग के मुकाबले एलएस कॉलेज खेल मैदान पर खेले जाएंगे.

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उदयशंकर शर्मा ने बताया कि इस लीग के आयोजन को लेकर रविवार को मिठनपुरा शिवशंकर पथ लेन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई. उन्होंने आगे बताया कि इस बैठक में जिला कॉरपोरेट टी-20 लीग के आयोजन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

एनएचआई की अनदेखी और पटना निगम की उदासीनता से पेयजल संकट से जूझ रहे लोग

बताते चलें कि यह लीग सफेद बाल से खेला जाएगा. इस लीग में 14 टीमों के भाग लेने की संभावना हैं. इस आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. बैठक में पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय डाक यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, केनरा बैंक, बीजीएसएफ, स्टेट बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

बीआरए विवि की स्नातक पार्ट टू की परीक्षाएं 12 जनवरी से, परीक्षा केंद्र निधारित

मुजफ्फरपुर: एनकेएसएम कॉलेज रोड का निर्माण कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा

बंधन बैंक लूट में STF की बड़ी कार्रवाई, तीन लुटेरे अरेस्ट, रुपए बरामद

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में पूरे सप्ताह रहा सोने व चांदी में उतार-चढ़ाव

बिहार में NHAI के बैंक अकाउंट से 28 करोड़ रुपए गायब, जानें पूरा मामला

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें