मुजफ्फरपुर: इंटर नामांकन को MSKB कॉलेज में 7 काउंटर, 1 दिन में होंगे 70 एडमिशन
- मुजफ्फरपुर के एमएसकेबी कॉलेज में इंटर के कला व विज्ञान संकाय में शुक्रवार को नामांकन शुरू हुआ. इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नामांकन के लिए 7 काउंटर बनाये गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लंबे समय से शिक्षण संस्थान बन्द हैं. लेकिन आगामी सत्र के कॉलेजों में नामांकन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए काफी सावधानी बरती जा रही है. एमएसकेबी कॉलेज में इंटर के कला व विज्ञान संकाय में शुक्रवार को नामांकन शुरू हुआ. इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते नामांकन के लिए 7 काउंटर बनाये गए हैं. जिसमें कला के 4 व विज्ञान के 3 काउंटर हैं।
मुजफ्फरपुर के एमएसकेबी कॉलेज में नामांकन को लेकर प्रबंध समिति ने एक बैठक कर यह फैसला किया है कि प्रतिदिन एक काउंटर पर 10 छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा. अभिभावकों को कॉलेज में प्रवेश नही दिया जा रहा. केवल छात्राएं ही अंदर जा रही हैं. इनमें भी वैसी छात्राएं जो मास्क पहनी हुई हैं, उन्हें ही काउंटर के पास जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके पूर्व उनका थर्मल स्कैनिंग भी किया जाएगा. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नलिन विलोचन ने बताया कि कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है. बिना मास्क के आने वाली छात्राओं का नामांकन नही लिया जाएगा. 12 अगस्त तक दोनों संकायों में नामांकन लिया जा रहा है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर की IPS गगनदीप करेंगी सुशांत मामले की जांच, जानिए कौन है सीबीआई डीआईजी
मुजफ्फरपुर समेत 5 स्टेशनों पर होगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, निजीकरण संभव
मुजफ्फरपुर वार्ड 19 के पार्षद पति व बेटे को अफवाह फैलाने के आरोप में पीटा
मुजफ्फरपुर में सकरा पुलिस पर जानलेवा हमला छापेमारी, 14 आरोपी गिरफ्तार