मुजफ्फरपुर में रविवार को आम बैठक में हुआ बिहार PEFI के नए पदाधिकारियों का चुनाव

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 6:18 PM IST
  • पेफी के बिहार चेप्टर की सभी जिला ईकाई खेल योजना व खेल कराने के लिए, विदेशी खेल का प्रचार करने एवं कैलेंडर बनाकर बिहार चेप्टर को सौपेंगे. यह निर्णय बिहार चेप्टर की सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को आम वार्षिक बैठक लिया गया.
मुजफ्फरपुर में रविवार को आम बैठक में हुआ बिहार PEFI के नए पदाधिकारियों का चुनाव

मुजफ्फरपुर: फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) बिहार चैप्टर बिहार में विभिन्न 38 में खेलकूद को बढ़ावा देंगे. बिहार चेप्टर की सभी जिला ईकाई खेल योजना व खेल कराने के लिए, विदेशी खेल का प्रचार करने एवं कैलेंडर बनाकर बिहार चेप्टर को सौपेंगे. यह निर्णय बिहार चेप्टर की सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को आम वार्षिक बैठक लिया गया. दूसरे सत्र में चुनाव पर्यवेक्षक भारत भूषण की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. चुनाव में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 

सांसद अजय निषाद संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई. डीएसओ पटना संजय कुमार सिंह अध्यक्ष, पंकज कुमार सिंह, प्रो. रेणु बाला वरीय उपाध्यक्ष, जयनारायण कुमार, अखिलेश कुमार (मुजफ्फरपुर), गौरीशंकर (पटना) उपाध्यक्ष, कुमार आदित्य (सचिव), डॉ. मिथिलेश कुमार मणि (वैशाली), कुंदन राज (मुजफ्फरपुर), मनाली (सीतामढ़ी) संयुक्त सचिव, साणना कुमार महिला विभाग निदेशक (मुजफ्फरपुर), कृष्णा ठाकुर कोषाध्यक्ष (मुजफ्फरपुर)बनाए गए हैं.

बिहार के गन्ना किसानों के लिए गुड न्यूज, दाम में 5 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

कार्यकारी सदस्य में हरिमोहन सिंह (मुंगेर, रिछा राज सिंह (सारण, सुमित कुमार पांडेय (प. चंपारण), सोनू बाबू (मुजफ्फरपुर), नीरज कश्यप (पूर्वी चंपारण), मणिकांत (बेगूसराय),प्रियंका कुमारी (पटना), रविन्द्र कुमार सिंह (दरभंगा), जितेन्द्र कुमार (समस्तीपुर),रितेश कुमार सिंह (आरा),सुरेश कुमार (सीतामढ़ी) व संदीप कुमार (पटना) को शामिल किया गया है। मीडिया प्रभारी दिलमोहन झा (मुजफ्फरपुर) होंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें