फिजिकल माध्यम से कोर्ट खुलने पर बार एसोसिएशन में शुरू होगा चुनाव का काम

Smart News Team, Last updated: Sat, 21st Aug 2021, 9:51 AM IST
  • मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी. बता दें कि बिहार स्टेट बार काउंसिल ने पत्र जारी कर नए सिरे से आमसभा करके निर्वाचन अधिकारी और तीन सदस्यीय समिति को चयन करने का निर्देश दिया है.
मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी.( सांकेतिक फोटो )

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी. बतादें बीते दिनों बिहार स्टेट बार काउंसिल ने पत्र जारी कर नए सिरे से आमसभा करके निर्वाचन अधिकारी और तीन सदस्यीय समिति को चयन करने का निर्देश दिया है. एसोसिएशन के एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष अजय नारायण सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से पहले आमसभा करके प्रभात कुमार को निर्वाचन अधिकारी चुना गया था. साथ ही तीन सदस्यीय समिति भी बनाई गई थी.

बिहार स्टेट बार काउंसिल के पत्र मिलने के बाद जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करेगी. बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बाद एसोसिएश्न अब फिर से आमसभा आयोजित करके निर्वाचन अधिकारी का चुनाव करेगी. चुनाव से संबंधित विवादों की सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन की भी योजना है.

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,मुहर्रम शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील

क्या कहते हैं एसोसिएशन के एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष

एसोसिएशन के एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष अजय नारायण सिन्हा ने बताया कि बिहार स्टेट बार काउंसिल ने पत्र जारी करके नए सिरे से आमसभा करके निर्वाचन अधिकारी व तीन सदस्यीय समिति को चुनने का निर्देश दिया है. फिजिकल माध्यम से कोर्ट संचालित होते ही एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि फिजिकल माध्यम से कोर्ट संचालित करने के लिए तैयारी की जा रही है. इसी को लेकर शनिवार को जिला व सत्र न्यायाधीश के साथ बैठक होगी. बैठक में फिजिकल माध्यम से कोर्ट संचालित करने के लिए निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से पहले आमसभा करके प्रभात कुमार को निर्वाचन अधिकारी चुना गया था. साथ ही तीन सदस्यीय समिति भी बनाई गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें