घर पर लगाई नकली नोट छापने की मशीन, पत्नी-बेटे करते थे मदद, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 12:47 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में एक युवक घर पर मशीन लगा कर जाली नोट छापता था. इसके लिए इस युवक के बेटे और पत्नी भी मदद करते थे. हालांकि अब पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.
घर पर लगाई पैसे छापने की मशीन, पूरा परिवार करता था नकली नोटों की डिलीवरी

मुजफ्फरपुर. मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में नकली नोट बनाने का मामला सामने आया है. नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया और आरोपियों को पकड़ लिया है. इसके साथ ही इस गिरोह के बाकी लोगों की तलाश में पुलिश जुट गई है और इसके साथ ही आईटी सेल भी इस मामले को लेकर सक्रिय है. इस मामले को लेकर सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अजय नाम का युवक पताही स्थित अपने घर में जाली नोट छापा करता था. इन नोटों का छापने के लिए वह हाई क्वालिटी मशीन से इसकी प्रिंटिंग करता था. जिससे लोग उसकी पहचान नहीं कर सकें और इसके लिए उसके बेटे और पत्नी भी इस काम में मदद करते थे.

ये पूरा मामला पताही थाना क्षेत्र के रतन सायर का है यहां का अजय महतो जाली नोट को छापकर अपनी पत्नी व दो बेटे के साथ इन्हें ठिकाने भी लगाता था. इस धंधे में इसके गांव के चार लोग भी शामिल थे और ये लोग अपनी स्कॉर्पियो से इन नोटों की डिलेवरी भी करते थे. पुलिस ने इन लोगों को मोतीपुर के रतनपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान दबोच लिया. इसके साथ ही इनकी स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया है और उनके पास से मिले 10 मोबाइल की छानबीन में जिले की डीआईयू और आई सेल जुट गयी है.

गिरोह में पकड़े गए ये लोग मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंल, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. खबरों के अनुसार इन जाली नोटों को पंचायत चुनाव और शराब के धंधे में भी खपाने की तैयारी हो रही थी. हालांकि पुलिस ने इससे पहले ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.

पटना हाईकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपये की ठगी, दो को 4 साल की कैद

जाली नोटों की छापने के गिरोह में पकड़े गए लोगों में अजय की पत्नी सुनीता देवी, बेटा मधुरंजन कुमार और चितरंजन कुमार है. इसके अलावा गांव के राजा कुमार, राकेश महतो, पताही बड़ा शंकर का गोलू सिंह, पकड़ीदयाल का मनोज कुमार भी उसके धंधे में उसका सहयोग करते थे.

PM मैटेरियल पर BJP Vs JDU होता देख बोले नीतीश- मेरी ऐसी इच्छा आकांक्षा नहीं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें