मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी, शहरी इलाकों में खतरा बरकरार

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 9:10 PM IST
  • मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. नदियों के पानी के कारण नए इलाकों में पानी का फैलाव हो रहा है. इस बीच पूर्वी चम्पारण के सुगौली में शहर के साथ-साथ रेलवे क्वार्टर में भी बूढ़ी गंडक का पानी प्रवेश कर गया है.
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

मुजफ्फरपुर. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती समेत अन्य नदियां अभी भी कई जगहों पर खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. इस वजह से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. नदियों के पानी के कारण नए इलाकों में पानी का फैलाव हो रहा है. इस बीच पूर्वी चम्पारण के सुगौली में शहर के साथ-साथ रेलवे क्वार्टर में भी बूढ़ी गंडक का पानी प्रवेश कर गया है.

मुजफ्फरपुर में बाढ़ से स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन एक दर्जन प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इस साल तीसरी बार ऐसा हुआ है जब बाढ़ का पानी सुगौली में रेलवे क्वार्टर व पीएचसी में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इस बीच जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. फिलहाल, जिले की तकरीबन छह लाख आबादी बाढ़ की विभीषिका को झेल रहा है.

प्रॉपर्टी डीलर मर्डर: आयुष ने कत्ल से पहले की थी रेकी, इस तरह बनाई गई थी साजिश

हालांकि इस बीच अच्छी खबर है कि बागमती का उफान थमने लगा है. अब शिवहर जिले में बाढ़ की स्थिति सामान्य होने लगी है. बताया जा रहा है कि जिले में बाढ़ से पांच प्रखंडों के 24 गांव प्रभावित हुए हैं. आवागमन की स्थिति बाढ़ के कारण दयनीय बनी हुई है. बाढ़ के कारण शिवहर-सीतामढ़ी और शिवहर मोतिहारी भाया बेलबा पथ पर आवागमन पंद्रह दिनों से बाधित है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें