26 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात, प्रखंड प्रमुख ने दिए राहत कार्य के निर्देश

Smart News Team, Last updated: Sat, 21st Aug 2021, 1:50 PM IST
  • भारी बारिश से मुशहरी प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इन्हीं मुद्दों पर शुक्रवार को प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड प्रमुख पप्पू कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बैठक हुई.
बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ के वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

मुजफ्फरपुर. भारी बारिश से मुशहरी प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जल निकासी नहीं होने और राहत कार्य नहीं चलाए जाने से पंचायतों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इन्हीं मुद्दों पर शुक्रवार को प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड प्रमुख पप्पू कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बैठक सम्पन्न हुई.

शुक्रवार को प्रखण्ड प्रमुख पप्पू कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओ की बैठक में कई अहम मुद्दे पर बात की गई है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुशहरी प्रखण्ड में हो रहे भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसको देखते हुए 2007 की तरह इस बार भी अतिवृष्टि यानि भारी बारिश को बाढ़ मानते हुए राहत कार्य चलाए जाने चाहिए. साथ ही बैठक में मांग करते हुए प्रतिनिधियों ने जल निकासी और जल संचय की व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की है.

मुजफ्फरपुर में पिता-पुत्री सड़क हादसे का शिकार, बेटी की मौत पर परिजनों का हंगामा

बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि अगर मांग नहीं मानि गई तो 23 अगस्त को एक और बैठक की जाएगी. उस बैठक के बाद प्रखण्ड परिसर में प्रमुख के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर 11 जनप्रतिनिधि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे. उनके समर्थन में कई जनता और सामाजिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे. इस संबंध में विधायक मुसाफिर पासवान भी डीएम से मिलकर मांग कर चुके हैं.

मुजफ्फरपुर: घर में घुसकर विधवा की हत्या, पारिवारिक संपत्ति की थी वारिस

जनप्रतिनिधियों की बैठक में प्रमुख पप्पू कुमार के अलावा पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, जिप अमित कुमार, मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नू शाही, मो मुख्तार, भोला राय, ब्रजकिशोर राय, मो अली, राजद अध्यक्ष उमाशंकर राय, भाकपा माले नेता परशुराम पाठक, सीपीआई क्लास स्ट्रगल नेता उदय चौधरी, जदयू अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा, सरपंच यशवंत कुमार आदि शामिल थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें