BJP नेता कृष्ण मोहन प्रसाद का निधन, जनसंघ के समय से पार्टी के लिए थे सक्रिय
- उनके निधन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपना एक मार्गदर्शक खो दिया. इनकी हमेशा कमी खलेगी. वह पार्टी से जनसंघ के स्थापना काल से जुड़े रहे. हर छोटे-बडे़ कार्यकर्ता को वह सम्मान देते रहे. इसके अलावा पूर्व नगर आवास व विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका निधन हमारी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

मुजफ्फरपुर- इमलीचट्टी निवासी BJP नेता कृष्ण मोहन प्रसाद नहीं रहे. उनके निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई. स्वर्गीय प्रसाद जनसंघ के समय से ही बीजेपी के लिए सक्रिय रहे.
उनके निधन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपना एक मार्गदर्शक खो दिया. इनकी हमेशा कमी खलेगी. वह पार्टी से जनसंघ के स्थापना काल से जुड़े रहे. हर छोटे-बडे़ कार्यकर्ता को वह सम्मान देते रहे. इसके अलावा पूर्व नगर आवास व विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका निधन हमारी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
BJP का आरोप- बिहार में कोरोना से हो रही मौतों के लिए विपक्षी पार्टियां जिम्मेदार
उधर, पंखा टोली निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार वर्मा का भी निधन हो गया. उनके निधन पर अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह, विभूतिनाथ झा, अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
बिहार में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, पटना में आज 924 नए कोविड केस
पटना में टूटा अंग्रेजों के जमाने का 127 साल पुराना पुल, आवागमन बंद, जानें रूट
कोरोना की दहशत में मुजफ्फरपुर के इस गांव के लोग, 26 दिनों में 37 की हुई मौत
मुजफ्फरपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अपराधियों ने अंधाधुंध की फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच
मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में ई-रिक्शा जब्त करने पर थाने के जमादार की पिटाई, जानें मामला
अन्य खबरें
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू, 60 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 20 मई को सोना 170 व चांदी 130 रुपए गिरी, मंडी भाव
BJP का आरोप- बिहार में कोरोना से हो रही मौतों के लिए विपक्षी पार्टियां जिम्मेदार
कोरोना की दहशत में मुजफ्फरपुर के इस गांव के लोग, 26 दिनों में 37 की हुई मौत