पहले करे हजारों वादे, प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, मौज के बाद ऐसा गायब हुआ कि…
- शादी से पहले सैंकड़ों वादे करके लड़की को जाल में फंसाया और ऐसा गायब हुआ कि कभी नहीं लौटा. मुजफ्फरपुर की रहने वाली लड़की जब अपने पति को ढूंढते हुए घर पहुंची तो नजारा देख उसके होश ही उड़ गए. तीन महीने तक साथ रहने वाला पति दूसरी महिला के साथ रह रहा था.

मुजफ्फरपुर. शादी से पहले लड़की को बड़े-बड़े सपने दिखाने वाला तीन महीने के अंदर ऐसा गायब हुआ कि फिर कभी दिखा ही नहीं. इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शादी से पहले लड़के बड़ी-बड़ी बाते बनाते हैं और फिर चकमा देकर निकले जाए हैं. मुजफ्फरपुर की एक युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. वैशाली के रहने वाले लोको पायलट ने सकरा की रहने वाली लड़की को पहले कई वादे किए कि तुम्हें रानी बनाकर रखूंगा, ट्रैन में सैर कराऊंगा. मुंबई-गोवा घूमाने ले जाऊंगा. वहीं जब एक बार शादी हो गई तो उसके बाद छोड़कर भाग गया.
मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि शादी के तीन महीने युवक उसके साथ रहा और फिर एक दिन मायके ले जाकर छोड़ दिया. युवती ने मारपीट और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. महिला थाना इंस्पेक्टर नीरु कुमारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महिला की काउंसलिंग की जाएगी. वहीं अगर इसके बाद भी बात नहीं बनी तो एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता का कहना है कि एक गांव के व्यक्ति के माध्यम से वह वैशाली के रहने वाले लोको पायलट से मिली थी. युवक ने पहले उससे बड़े-बड़े वादे करके प्रेमजाल में फंसाया. आरोपी युवक ने उसे बताया कि पहली पत्नी की मौत हो गई है और वह उससे शादी करना चाहता है. जब युवती बातों में आ गई तो बिना देरी के युवक ने शादी भी कर ली.
चिराग पासवान की LJP में दरार, नीतीश कुमार की JDU में जा सकते हैं पांच सांसद
सदर इलाके में किराए का घर लेकर दोनों साथ रहने लगे. तीन महीने तक पति-पत्नी की तरह दोनों साथ रहे. एक दिन युवक ने बोला कि ड्यूटी पर जाना है और उसे मायके छोड़ दिया. काफी समय बीतने के बाद जब युवती को कुछ समझ नहीं आया तो वह मुजफ्फरपुर सदर के घर पहुंची वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
आरोपी युवक यानी उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ था. उस महिला को पत्नी बताते हुए युवक ने उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया. जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
बिहार की NDA सरकार पर नजर गड़ाने वाले लोग सपना देखते रहें: आरसीपी सिंह
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 14 जून सोना-चांदी रही स्थिर, सब्जी रेट
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में दिखा सोने चांदी के मूल्यों में उतार चढ़ाव
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 12 जून को सोना-चांदी रही स्थिर, सब्जी रेट
मुजफ्फरपुर में छेड़खानी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, पीट-पीटकर की गई हत्या