महिलाओं को मिला रक्षा बंधन का तोहफा, 170 बहनों ने किया राखी स्पेशल बस का सफर

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Aug 2021, 9:13 PM IST
  • रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए राखी स्पेशल सिटी बस का संचालन किया गया. 170 लड़कियों व महिलाओं ने सफर किया. इस सफर के बाद महिलाओं ने बसों के संचालन को नियमित करने की मांग की.
महिलाओं को मिला रक्षा बंधन का तोहफा, 170 बहनों ने किया राखी स्पेशल बस का सफर

मुजफ्फरपुर. रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार राज्य पथ परिवाहन निगम ने महिलाओं को तोहफा दिया. इस मौके पर परिवाहन निगम द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र में राखी स्पेशल सिटी बस का संचालन किया गया. जिसका परिचालन सुबह सात बजे क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार और डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव की मौजूदगी में किया गया. बसों को दो रुट के लिए रवाना किया गया. रक्षाबंधन के चलते सुबह से ही बसों में महिलाएं ज्यादा नजर आई. इसमें सफर करने के बाद महिलाओं ने इसे शहरी क्षेत्र में रोजाना चलाने की मांग की है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के इस पहल की काफी सराहना की जा रही है.

डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया- बसों का संचालन इमलीचट्टी-जूरन छपरा से होते हुए माड़ीपुर, बटलर और इमलीचट़्टी- माड़ीपुर से होते हुए जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा के लिए किया गया. पहली बस में 26  और दूसरी बस पर 19  महिला यात्री इमलीचट्टी बस स्टैंड से सवार हुई। जिसके बाद पूरे दिन बस पर 170 लड़कियों व महिलाओं ने सफर किया. इसके अलावा 43 पुरुष यात्रीय़ों ने भी बस में सफर किया.

अब घर बैठे एक क्लिक पर कर सकेंगे अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान, जाने कैसे

बता दें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के निर्देश पर मुजफ्फरपुर में सिर्फ रक्षाबंधन के मौके पर सिटी बस का परिचालन किया गया  लेकिन माहिलाओं द्वारा इसको नियमित करने की मांग ने इस संचालन को परिवाहन निगम के लिए सोचने का विषय बना दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें