मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार 4 अक्टूबर रेट: सोना चांदी की कीमत रही स्थिर, आज का मंडी भाव
- मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में चार अक्टूबर को सोना और चांदी के स्थिर से लोगों के चहरे खिल गये हैं. चार अक्टूबर को सोने की कीमत जस की तस बनी हुई है. वहीं चांदी में भी न ही कोई गिरावट दर्ज की गई न ही किसी प्रकार का उछाल आया है. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में सब्जी के दाम भी ऊपर नीचे हो रहे हैं.
_1601447691522_1601448889278_1601796945974.jpeg)
मुजफ्फरपुर में सोना और चांदी के भाव में चार अक्टूबर को स्थिरता दर्ज की गई.
सोना-चांदी की डिमांड न होने से मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना के भाव स्थिर बने हुए हैं. चार अक्टूबर को सोने की कीमत पिछले दिन की रही. जबकि चांदी के रेट भी जस के तस बने रहे.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव स्थिरता के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 प्रति ग्राम स्थिर होकर 52250 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो की कोई बढ़त व कमी दर्ज की नही की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 52250 रुपये तोला पर खुला. चांदी 64700 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के रेट स्थिर होने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम प्रति दस ग्राम 47960 रुपये हो गई है. वहीं कीमतों से सर्राफा बाज़ार में हलचल मची हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 50 से 55 रुपये - 55 से 60 रुपये
फूल गोभी - 18 से 22 रुपये - 22 से 26 रुपये
पत्ता गोभी - 12 से 15 रुपये - 18 से 22 रुपये
भिंडी - 10 से 12 रुपये - 13 से 18 रुपये
आलू – 20 से 25 रुपये - 25 से 30 रुपये
प्याज – 15 से 20 रुपये - 20 से 25 रुपये
अन्य खबरें
बैग में मिला जंजीर से जकड़े छात्र का शव, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम, तोड़फोड़
बुआ-भतीजी मौत मामलें 5 डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के साथ किया पोस्टमार्टम
अक्षत मौत में जीरो एफआईआर दर्ज, मुंबई जाएगी मुजफ्फरपुर पुलिस
मुजफ्फरपुर: दो किशोरियों के शव का पोस्टमार्टम आज, एसकेएमसीएच छावनी में तब्दील