बिहार को सौगात: मुजफ्फरपुर समेत इन 10 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 30th Nov 2021, 10:37 AM IST
  • गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा. सबसे पहले गोपालगंज में प्रवेश करेगा. इसके बाद यह एक्सप्रेसवे सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाएगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य के लिए अच्छी खबर है. राज्य को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल, गोरखपुर से सिलीगुड़ी जाने वाले एक्प्रेस-वे का रूट बिहार के 10 जिलों में निर्धारित किया गया है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है. अब पथ निर्माण विभाग में इस सड़क को साकार करने की कवायद शुरू हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे सबसे पहले गोपालगंज में प्रवेश करेगा. इसके बाद यह एक्सप्रेस वे सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद बिहार के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश और बंगाल जाना आसान हो जाएगा. साथ ही व्यापार के नए रास्ते भी इससे खुलेंगे. इस एक्सप्रेसवे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि किसी पुरानी सड़क को एक्सप्रेस-वे में जोड़ा नहीं जाएगा.

बेरोजगारों को बकरी पालन की इस योजना में लोन के साथ अनुदान दे रही बिहार सरकार

बिहार सरकार में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन के मुताबिक, गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के निर्माण से सबसे अधिक बिहार को लाभ होगा. यह सड़क प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा. मंत्री ने आगे कहा कि इससे जहां लोगों की यात्रा सुगम होगी वहीं विकास के नए रास्ते खुलेंगे. इसके अलावा तीसरा एक्सप्रेसवे बक्सर से भागलपुर के बीच प्रस्तावित है. अब गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच तीसरे एक्सप्रेसवे निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. इस एक्सप्रेसवे का यूपी में गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे सहित अन्य सड़कों से भी जुड़ाव होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें